Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने दबाव में लिया संन्‍यास, क्‍या भारतीय कप्‍तान नहीं थे विदाई पाने के हकदार?

    Updated: Wed, 07 May 2025 09:14 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टेस्‍ट से संन्‍यास ले लिया। बुधवार शाम को खबर आई थी कि चयनकर्ता रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाने का फैसला कर सकते हैं।

    Hero Image
    रोहित शर्मा को नहीं मिला फेयरवेल टेस्‍ट मैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टेस्‍ट फॉर्मेट को ही अलविदा कह दिया है। बुधवार शाम को खबर आई थी कि सिलेक्‍टर्स ने रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाने और इंग्लैंड दौरे के लिए किसी नए कप्तान को चुनने का फैसला किया है। इसके कुछ समय बाद ही रोहित ने इंस्‍टाग्राम पर क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिडनी टेस्‍ट नहीं खेले थे 

    रोहित शर्मा के संन्‍यास के बाद से ही सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या रोहित फेयरवेल मैच पाने के हकदार नहीं थे। रोहित आखिरी बार बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए नजर आए थे। सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में वह सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्‍ट में भी नहीं खेले थे। निजी कारणों से रोहित सीरीज का पहला टेस्‍ट भी नहीं खेले थे। इसके बाद अगले 3 टेस्‍ट की 5 पारियों में उन्‍होंने 6.20 की औसत से 31 रन बनाए थे। ऐसे में वह सिडनी टेस्‍ट से खुद ही बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज पर 3-1 से कब्‍जा जमाया था।

    रोहित करना चाहते थे कप्‍तानी

    रोहित इंग्‍लैंड में भारतीय टीम की कप्‍तानी करना चाहते थे। उन्‍होंने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड 23’ में इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ आक्रमण की अगुआई करने को लेकर अपनी उत्सुकता के बारे में बात की थी। इसके बाद से तय हो गया था कि रोहित इंग्‍लैंड दौरे पर जा रहे हैं। हालांकि, अब वह सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे। टी20 विश्‍वकप जीतने के बाद उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास ले लिया था।

    रोहित ने किया था ड्रीम डेब्‍यू

    रोहित शर्मा का टेस्‍ट में ड्रीम डेब्‍यू हुआ था। हालांकि, अंत कुछ खास नहीं रहा। रोहित ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। इस मैच में उन्‍होंने 301 गेंदों का सामना किया था और 177 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में हिटमैन ने 23 चौकों के साथ ही 1 छक्‍का लगाा था। रविचंद्रन अश्विन और रोहित के बीच 280 रन की पार्टनरशिप हुई थी।

    ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने उतारी टेस्‍ट जर्सी, हिटमैन की 5 पारियों को भुलाना मुश्किल

    comedy show banner
    comedy show banner