Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगा भारत के अगले टेस्ट कप्तान के नाम का एलान, इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम की घोषणा की तारीख तय!

    Updated: Wed, 21 May 2025 06:01 PM (IST)

    रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा इस बात की चर्चा जोरों प है। सभी को इंतजार है कि टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान का एलान कब होगा। इसी के साथ इस बात का इंतजार भी है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान कब होगा।

    Hero Image
    भारतीय टीम का जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? इस बात का इंतजार सभी को है। भारतीय टीम को आईपीएल-2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है। यहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली और ये नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो एक ही दिन भारत के अगले टेस्ट कप्तान और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 मई वो तारीख है जिस दिन अजीत अगरकर की कप्तानी वाली सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान करेगी साथ ही नए कप्तान के नाम की भी घोषणा करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दिन में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'धोनी की जगह होता तो संन्यास ले लेता', पूर्व कोच की विश्व विजेता कप्तान को दो टूक, सुना दी खरी-खोटी

    ये दो नाम रेस में

    रोहित के बाद अगले टेस्ट कप्तान की रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम था, लेकिन उन्होंने अपना नाम इस रेस से अलग कर लिया है। वहीं अब रेस में सिर्फ दो नाम बचे हैं। एक हैं शुभमन गिल और दूसरे हैं ऋषभ पंत। माना जा रहा कि गिल का कप्तान बनना तय है और पंत के हिस्से उप-कप्तान की जिम्मेदारी आएगी। गिल को वनडे में भी उप-कप्तानी सौंपी गई है। भविष्य को देखते हुए वह सबसे उपयुक्त विकल्प लगते हैं। गिल इस समय आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी लीडरशिप में टीम को प्लेऑफ में ले गए हैं।

    कौन होगा रोहित और विराट का विकल्प?

    सेलेक्शन कमेटी जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन करने बैठेगी तो उसके सामने रोहित का बतौर कप्तान विकल्प तलाशना ही चुनौती नहीं होगा बल्कि एक ओपनर भी उसे चाहिए होगा। रोहित के अलावा विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनका भी विकल्प खोजना सेलेक्शन कमेटी के लिए टेढ़ी खीर होगा। ओपनर रोहित के विकल्प के तौर पर केएल राहुल का नाम सबसे आगे हैं, लेकिन कोई नया खिलाड़ी तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में आए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

    वहीं विराट के विकल्प के तौर पर साई सुदर्शन, करुण नायर और श्रेयस अय्यर के नामों की चर्चा है। नायर अनुभवी हैं, लेकिन लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाते हुए अपनी दावेदारी पेश की है। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इंडिया-ए टीम में उन्हें चुना गया है।

    यह भी पढे़ं- 'वैभव सूर्यवंशी हैं भारतीय क्रिकेट का भविष्य…', IPL 2025 के बीच इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी