Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धोनी की जगह होता तो संन्यास ले लेता', पूर्व कोच की विश्व विजेता कप्तान को दो टूक, सुना दी खरी-खोटी

    भारतीय टीम के पूर्व कोच ने एमएस धोनी के आईपीएल खेलने पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि धोनी की जगह अगर वह होते तो अपने करियर को खींचते नहीं और संन्यास ले लेते। एमएस धोनी का ये सीजन काफी खराब रहा है। उनकी बल्लेबाजी में पुरानी धार नहीं दिख रही है और न ही उनकी कप्तानी में दम नजर आ रहा है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 21 May 2025 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    एमएस धोनी को पूर्व कोच ने दी नसीहत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स का मौजूदा आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा है। अभी तक इस टीम ने 13 मैच खेले हैं और तीन में ही उसे जीत मिली है। ये अभी तक का उसका सबसे खराब सीजन रहा है। टीम के प्रर्दशन के साथ-साथ आलोचना का केंद्र एमएस धोनी रहे हैं। इस सीजन धोनी बिल्कुल भी रंग में नहीं दिखें हैं और टीम पर एक बोझ की तरह नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने धोनी के संन्यास को लेकर बड़ी बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे सीजन एमएस धोनी के संन्यास की चर्चा लगातार होती रही है। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को तो साल 2020 में ही अलविदा कह चुके हैं। अब वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं। इसके लिए धोनी को तकरीबन आठ से नौ महीने का समय मिलता है, लेकिन इस सीजन धोनी की बल्लेबाजी में धार नहीं दिखी। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें दोबारा कप्तानी मिली और यहां भी वह फेल ही रहे।

    यह भी पढे़ं- 'वैभव सूर्यवंशी हैं भारतीय क्रिकेट का भविष्य…', IPL 2025 के बीच इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

    'मैं तो संन्यास ले लेता'

    भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा है कि अगर धोनी सोच रहे हैं कि उनके रहते हुए चेन्नई की टीम बदलाव के दौर से गुजरे तो ये उनके रिटायर होने का सबसे सही समय है। बांगर ने कहा कि धोनी को ये बात मान लेनी चाहिए कि अगर वह टीम में नहीं भी होंगे तो फ्रेंचाइजी अपने आप आगे बढ़ेगी।

    बांगर ने कहा, "मुझे लगता है कि ये एमएस धोनी पर निर्भर करता है, लेकिन अगर मैं एमएस की जगह होता तो मैं कहता बस बहुत हो गया। मुझे जितना खेलना था उतना खेल लिया। मैंने फ्रेंचाइजी को भी ध्यान में रखा, अगर ऐसा कोई मोटिवेशन है तो, लेकिन आप जानते हैं कि आप आगे बढ़ सकते हैं।"

    उन्होंने कहा, "अगर आप सोचते हैं कि बदलाव काफी तेजी से होगा, उसके लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। आपको ये बात माननी चाहिए कि अगर मैं चला भी गया तो फ्रेंचाइजी अपने आप आगे बढ़ेगी। हो सकता है कि इसमें एक साल लग जाए, लेकिन मैं पूरे समय के लिए नहीं रहूंगा। मैं एमएस धोनी की जगह होता तो इस तरह से सोचता।"

    धोनी का प्रदर्शन

    धोनी का आईपीएल-2025 में प्रदर्शन देखा जाए तो कुछ खास नहीं रहा है। अभी तक खेले 13 मैचों में उनके बल्ले से 196 रन ही निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.17 रहा है। इस सीजन धोनी काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए हैं। एक मैच में तो वह नंबर-9 पर उतरे थे और इस बात को लेकर भी उनकी आलोचना होती रही है।

    यह भी पढ़ें- CSK के खराब प्रदर्शन के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग का टूटा सब्र का बांध, खुलकर बता दी टीम की गलती