Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SA W Live Streaming: फाइनल में जगह बनाने उतरेगी हरमन की टीम; जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

    Updated: Tue, 06 May 2025 07:59 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के बीच बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से टकराएगी। भारतीय महिलाएं पिछले मैच में श्रीलंका से मिली हार से उबरकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने को उत्सुक होगा। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम का आठ मैचों की जीत का सिलसिला रविवार को मेजबान श्रीलंका से हार के साथ समाप्त हो गया।

    Hero Image
    तीसरी जीत पर होगी भारतीय महिलाओं की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच बुधवार को भारतीय महिला टीम त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम से भिड़ेगा। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम पिछले मैच में श्रीलंका से मिली हार से उबरकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने को उत्सुक होगा। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम का आठ मैचों की जीत का सिलसिला रविवार को मेजबान श्रीलंका से हार के साथ समाप्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम हालांकि अब भी अपने बेहतर रन रेट के कारण फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है लेकिन वह अपने अगले मैच में जीत हासिल करके इस मुकाम पर पहुंचना चाहेगी। भारतीय टीम तीन मुकाबलों में चार अंक प्राप्त करके अंक तालिका में शीर्ष पर है। वे दूसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका से आगे हैं, जिसके भी चार अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट -0.166 है। भारत का नेट रन रेट 0.433 है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है लेकिन उसे अभी दो मैच खेलने हैं और इनमें जीत हासिल करने पर वह भी फाइनल में जगह बना सकती है।

    सीरीज में भारत की बल्लेबाजी एक सकारात्मक पक्ष रही है। आरंभिक बल्लेबाज प्रतिका रावल दो अर्धशतक सहित 163 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। अन्य बल्लेबाजों ने भी इसमें योगदान दिया है। स्नेह राणा ने गेंदबाजी में कमान अच्छी तरह से संभाली है। उन्होंने तीन मैचों में 4.25 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए हैं। राणा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे और वह उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    दक्षिण अफ्रीका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का 5वां मैच कब खेला जाएगा?

    दक्षिण अफ्रीका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का 5वां मैच 7 मई को खेला जाएगा।

    दक्षिण अफ्रीका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का 5वां मैच कहां खेला जाएगा?

    दक्षिण अफ्रीका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का 5वां मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

    दक्षिण अफ्रीका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का 5वां मैच कितने बजे शुरू होगा?

    दक्षिण अफ्रीका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का 5वां मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

    दक्षिण अफ्रीका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का 5वां मैच भारत में कैसे देख सकते हैं?

    दक्षिण अफ्रीका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का 5वां मैच भारत में फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: Womens Tri Series: भारतीय टीम ने चखा हार का स्‍वाद, निलाक्षिका सिल्वा ने ठोकी फिफ्टी