IPL चीयरलीडर्स को हर मैच के बाद कितनी मिलती है सैलरी? कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
IPL Cheerleaders Earning per match आईपीएल 2023 में चीयरलीडर्स की वापसी हुई है जो अपने शानदार डांस स्टेप्स से फैंस का मनोरंजन करती हैं और टूर्नामेंट की रौनक बढ़ाती हैं।। जानकारी के मुताबिक चीयरलीडर्स को सबसे ज्यादा सैलरी केकेआर फ्रेंचाइजी देती है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जारी है और फैंस के बीच इस टी20 लीग का उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। मैच देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में फैंस ग्राउंड में आ रहे हैं। इसमें लोकप्रिय क्रिकेटर्स के साथ-साथ ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिला है।
टूर्नामेंट की रौनक बढ़ाने के लिए इस साल चीयरलीडर्स की वापसी भी हुई है। चीयरलीडर्स अपने शानदार डांस स्टेप्स से फैंस का भरपूर मनोरंजन करती हैं। पिछले कुछ सीजन में कोविड पाबंदियों के कारण आईपीएल में चीयरलीडर्स नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब इनकी वापसी हो चुकी है।
प्रति मैच कितनी कमाई?
आईपीएल में हिस्सा ले रही अधिकतर चीयरलीडर्स विदेश की हैं जबकि कुछ ही भारतीय चेहरे दिख रहे हैं। तो इन चीयलीडर्स को आखिर हर मैच की कितनी सैलरी मिलती है? चलिए इसकी जानकारी देते हैं। डीएनए की रिपोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि आईपीएल की चीयरलीडर्स को प्रति मैच 14-17 हजार रुपये की सैलरी मिलती है।
क्रिकफैक्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीयरलीडर्स को सीएसके, पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें प्रत्येक मैच के 12 हजार रुपये देती है। वहीं मुंबई इंडियंस और आरसीबी अपनी टीम की चीयरलीडर्स को 20 हजार रुपये देते हैं। केकेआर सबसे ज्यादा रकम चीयरलीडर्स को देता है, जो करीब 24 हजार रुपये है।
बोनस भी मिलता है
एक मैच की फिक्स सैलरी के अलावा चीयरलीडर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर बोनस भी मिलता है। अगर उनकी टीम जीतती है तो उस पर भी बोनस मिलता है। इसके अलावा उन्हें अन्य सुविधाएं, जैसे रुकने के लिए अच्छी जगह, खाना आदि मिलती हैं। हालांकि, आईपीएल चीयरलीडर की नौकरी पाना आसान नहीं है। इनका चयन कई इंटरव्यू और परख के बाद होता है। आईपीएल चीयरलीडर को डांसिंग, मॉडलिंग और बड़े क्राउड के सामने प्रस्तुति देने के अनुभव की जरुरत होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।