Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs MI: प्‍ले ऑफ में जगह पक्‍की करने पर हार्दिक की नजर, बताया अब किस प्‍लान के साथ उतरेगी मुंबई

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 11:53 PM (IST)

    आईपीएल 2025 की खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने जोरदार वापसी की है। मुंबई ने अब जीत का चौका लगा दिया है। बुधवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। मुंबई की जीत के हीरो ट्रेंट बोल्‍ट रहे। उन्‍होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं रोहिेत शर्मा ने अर्धशतक लगाया।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने पूरी टीम की तारीफ की। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने जोरदार वापसी की है। 5 बार की चैंपियन मुंबई ने अब जीत का चौका लगा दिया है। बुधवार रात को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी। मुंबई की जीत के हीरो ट्रेंट बोल्‍ट रहे। उन्‍होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दीपक चाहर ने किफायती गेंदबाजी की। उन्‍होंने 4 ओवर में सिर्फ 3 की इकोनॉमी से 12 रन देकर 2 सफलताएं प्राप्‍त कीं। ऐसे में हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। जवाब में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्‍लेबाजी से मुंबई की जीत पर मुहर लगा दी। रोहित ने 46 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली। साथ ही स्‍काई 19 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

    मैच जीतना काफी अच्‍छा है

    जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "इस मुकाबले को जीतना अच्‍छा है। खुशी है कि प्‍लेयर सही तरीके से लय पकड़ रहे हैं। मुझे लगता है एक बार जब इस टीम में सभी ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, तो दबदबा बन जाएगा। दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने इसे सेट किया। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जीत की मुहर लगा दी। कुल मिलाकर यह शानदार जीत है। दीपक ने लगातार चार ओवर गेंदबाजी की।"

    हम और बेहतर कर सकते हैं

    हार्दिक ने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि कप्तानी कभी-कभी सहज ज्ञान पर निर्भर करती है। मुझे खेल देखना और प्रतिक्रिया करना पसंद है और हमेशा पहले से बनी योजनाओं पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। पुथुर को गेंदबाजी करने के बारे में उन्‍होंने कहा, उस समय हम चाहते थे कि वे एक मौका लें और हमें एक विकेट दें। युवा खिलाड़ी जिसने कुछ गेम नहीं खेले थे, उसके लिए यह कठिन था और मैं समझता हूं। हम सभी विभागों में बेहतर हो सकते हैं, हमने बहुत ही क्लिनिकल और बहुत स्मार्ट होने के बारे में चर्चा की। हम इसे गेम दर गेम आगे बढ़ाएंगे। हम इस जीत से बहुत संतुष्ट हैं।"

    तीसरे पायदान पर पहुंची मुंबई

    बता दें कि मुंबई ने 18वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है। 10 अंकों के साथ टीम प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। पहले 5 मैच में मुंबई को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली थी। इसके बाद मुंबई इंडियंस जीत का चौका लगा चुकी है। अगले मैच में मुंबई का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    ये भी पढ़ें: SRH vs MI: फॉर्म में लौटते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एक साथ बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड