झुका सिर, घुटने के बल बैठे... MI के बाहर होने के बाद टूटकर बिखरे कप्तान Hardik Pandya; नहीं छिपा सके आंसू- VIDEO
IPL 2025 क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद ही निराश नजर आए। मैच खत्म होने के बाद वह मैदान पर घुटनों के बल बैठे हुए और सिर झुकाए हुए देखे गए जिससे उनका दर्द साफ झलक रहा था। उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही थी और वह अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Mumbai Indians: 1 जून की रात मुंबई इंडियंस के लिए काली रात रही। बारिश की वजह से आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 मैच देर से शुरू हुआ। जहां मैच में मुंबई ने पंजाब को 204 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की 87 रन की नाबाद पारी के दम पर 5 विकेट शेष रहते एक ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में मिली जीत के साथ पंजाब किंग्स 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची। वहीं, मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 जीतने का सपना टूट गया है। मुंबई के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या टूटकर बिखर गए। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैदान पर बैठे हुए है और वह अपना दर्द नहीं छिपा पा रहे।
MI के कप्तान हार्दिक का टूटा दिल
दरअसल, IPL 2025 क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians out of IPL 2025) के कप्तान हार्दिक पांड्या (MI Skipper Hardik Pandya) बेहद ही निराश नजर आए। मैच खत्म होने के बाद वह मैदान पर घुटनों के बल बैठे हुए और सिर झुकाए हुए देखे गए, जिससे उनका दर्द साफ झलक रहा था। उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही थी और वह अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पाए।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक पांड्या का दर्द देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं। पंजाब किंग्स के द्वारा क्वालीफायर-2 में मिली हार मुंबई इंडियंस के लिए एक कठिन हार रही। खासकर तब जब वे फाइनल के इतने करीब थे और हार्दिक पर कप्तानी और पूरे सीजन में मिले दबाव का गहरा असर पड़ा।
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: अब तेरा क्या होगा RCB! 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर ने काटा मुंबई का पत्ता
बता दें कि पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन आईपीएल का एक नया चैंपियन मिलना तय है, क्योंकि पंजाब और आरसीबी दोनों में से किसी ने भी अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।
Feel for Hardik Pandya, he took the team to qualifiers from number 8th in points table. Gave his everything only to be let down by Rohit Sharma with bat and Bumrah with ball. pic.twitter.com/04vTZvv98W
— Pari (@BluntIndianGal) June 1, 2025
True hardik fans will always support him in his bad phase
Don't be sad Hardik pandya. 😩😫 pic.twitter.com/o3EUEkaxZI
— hardikian (@chayhg47078) June 1, 2025
Bro when someone like Hardik who always looks strong with that unshakable attitude breaks down looks emotional and cries it hits different it really hurts deep😭🥺.#PBKSvsMI #CricketTwitter pic.twitter.com/8vWVa3orLz
— ☯︎ (@TheLoneWolf_17r) June 1, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।