Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs MI: अब तेरा क्या होगा RCB! 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर ने काटा मुंबई का पत्ता

    बारिश के कारण दो घंटे से ज्यादा देर से शुरू हुए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 87 रन की पारी खेली। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे। पंजाब ने 19वें ओवर में मैच खत्म कर दिया। 3 जून को फाइल खेला जाएगा।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 02 Jun 2025 01:46 AM (IST)
    Hero Image
    श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल में पहुंची फाइनल। फोटो- IPL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बारिश के कारण देर से शुरू हुए आईपीएल 2025 क्वालिफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। 3 जून को फाइनल में पंजाब का का सामना आरसीबी से होगा। पंजाब ने मुंबई को पांच विकेट से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल लक्ष्य का पीछ करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। प्रभसिमरन 6 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। इसके बाद जोश इंगलिस और प्रियांश आर्य ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। अश्वनी कुमार ने प्रियांश आर्य (20) को आउट कर मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई। अच्छी लय में दिख रहे जोश इंगलिस (38) को हार्दिक पांड्या ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया।

    श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी

    72 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने भार अपने कंधो पर लिया। दोनों के बीच 47 गेंद पर 84 रन की साझेदारी हुई और पंजाब ने मैच में वापसी की। 29 गेंद पर 48 रन बनाकर नेहाल वढेरा अश्वनी कुमार का दूसरा शिकार बने। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। शशांक सिंह 1 रन बनाकर रन आउट हुए।

    श्रेयस अय्यर अंत तक खड़े रहे और मैच खत्म करके गए। अय्यर ने नाबाद रहते हुए 41 गेंद पर 87 रन की पारी खेली। पंजाब साल 2014 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। वहीं, श्रेयस अय्यर पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। 

    सूर्या-तिलक ने मुंबई को संभाला

    इससे पहले बारिश के कारण दो घंटे से ज्यादा देर से शुरू हुए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर 203 रन का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव (44) और तिलक वर्मा (44) की शानदार पारियों ने मुंबई इंडियंस को इस मुकाम तक पहुंचाया। टॉस हराने के बाद मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी की और दबाव में भी अपने रनरेट को 10 रन प्रति ओवर बनाए रखा। इनके अलावा जॉनी बेयरस्टो (38) और नमन धीर (33) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

    रोहित सस्ते में लौटे

    रोहित शर्मा (4) इस मुकाबले में लय में नजर नहीं आए और इस बार दूसरे ओवर में मिला जीवनदान भी उनके काम नहीं आया। दूसरे ओवर में जैमीसन की गेंद पर अजमतुल्ला ओमरजई ने उनका कैच टपका दिया था, लेकिन अगले ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर उन्होंने अपना ट्रेडमार्क पुलशॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे वैशाख विजयकुमार के हाथों में चली गई।

    इसके बाद तिलक वर्मा और बेयरस्टो ने दूसरे विकेट के लिए महज छह ओवर में 51 रनों की साझेदारी कर पारी को पटरी पर लौटाया। तिलक ने दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा, जबकि बेयरस्टो ने चारों ओर स्ट्रोक लगाए। पंजाब के गेंदबाजों ने धीमी गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया, खासकर जैमीसन की धीमी शॉर्ट गेंदें कारगर रहीं, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने उन्हें भी करारा जवाब दिया।

    पावरप्ले में रनों की बारिश

    मुंबई ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 65 रन ठोक डाले थे। बेयरस्टो ने ओमरजई की गेंदों पर छक्के-चौकों की बौछार कर दी, लेकिन अगले ही ओवर में विजयकुमार ने उन्हें विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच करवाया। सूर्यकुमार यादव के क्रीज पर आते ही पंजाब ने युजवेंद्र चहल को आक्रमण पर लगाया, लेकिन सूर्यकुमार ने उन पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने चहल को स्वीप कर छक्का मारा और शानदार ड्राइव से चौका भी जड़ा। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 12 गेंद में 15 रन बनाए, लेकिन वह ओमरजई की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए।