Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'IPL 2025 में सिर्फ एक टीम में 300 रन बनाने का दम, पंजाब फाइनल में पहुंच सकता है', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा

    भारतीय क्रिकेटर ने आगामी आईपीएल को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि आईपीएल 2025 में एक टीम में दम है जो 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर ने अनुमान लगाया कि आईपीएल 2025 के फाइनल में कौन-सी दो टीमें पहुंच सकती हैं। आईपीएल कमेंटेटर ने कहा कि पंजाब किंग्‍स की टीम बढ़‍िया है और फाइनल में पहुंच सकती है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 21 Mar 2025 09:22 AM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल 2025 ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्‍तान (Pic Credit- IPL X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2024 में कई नए कीर्तिमान स्‍थापित हुए और 22 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहे 18वें सीजन में नए रिकॉर्ड्स बनते देखने को मिलेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद ने पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ 287 रन का स्‍कोर बनाया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद ने 300 रन का आंकड़ा पार किया, तो उन्‍हें हैरानी नहीं होगी क्‍योंकि ऑरेंज आर्मी के पास विस्‍फोटक बैटिंग लाइन-अप है।

    जिओस्‍टार में कमेंट्री पैनल का हिस्‍सा हनुमा विहारी ने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को शामिल करके अपना बल्‍लेबाजी क्रम मजबूत किया है। ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा हैं, जो शानदार शुरूआत देते हैं। टीम में हेनरिच क्‍लासेन और नितीश कुमार रेड्डी भी हैं, तो यह टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती है। छोटी बाउंड्री वाली बैटिंग विकेट पर यह संभव है।'

    यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी IPL 2025 का खिताब

    इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल

    हनुमा विहारी ने आईपीएल 2025 की दो फाइलिस्‍ट भी चुनी हैं। विहारी का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद का फाइनल में पहुंचना तय लग रहा है और पंजाब किंग्‍स के भी सभी क्षेत्र कवर हैं।

    सनराइजर्स हैदराबाद ने नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। कप्‍तान, कोच और टीम प्रबंधन को श्रेय देना होगा कि टीम को खुलकर खेलने की इजाजत दी। मुझे विश्‍वास है कि वो मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।

    पंजाब किंग्‍स मजबूत लग रही है। श्रेयस अय्यर आईपीएल विजेता कप्‍तान हैं और रिकी पोंटिंग शानदार कोच हैं। ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जोश इंग्लिस और मार्कस स्‍टोइनिस के कारण उनकी बल्‍लेबाजी मजबूत है। मेरा मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्‍स के बीच फाइनल खेला जाएगा।

    रेड्डी पर होगी नजरें

    हनुमा विहारी का मानना है कि युवा नितीश कुमार रेड्डी पर सबकी नजरें रहेंगी। उन्‍होंने कहा, 'रेड्डी का सीजन शानदार रहा। उन्‍होंने देश के लिए डेब्‍यू किया और मेलबर्न टेस्‍ट में शतक जड़ा। टी20 में भी वह अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू कर चुके हैं। अभी वो केवल 21 साल के हैं तो फ्रेंचाइजी व फैंस को उनसे काफी अपेक्षाएं होंगी। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि वो दबाव को कैसे संभालते हैं।'

    हनुमा विहारी ने कहा, 'अगर इस सीजन में उसने रन बनाए तो अगले 10 साल तक उसे कोई रोक नहीं सकता।' विहारी ने साथ ही कहा कि यॉर्कर स्‍पेशलिस्‍ट टी नटराजन के अच्‍छे विकल्‍प साबित होंगे हर्षल पटेल। इसके अलावा एडम जंपा और राहुल चाहर को शामिल करके टीम ने अपना स्पिन विभाग मजबूत किया है।

    यह भी पढ़ें: '7 साल विराट भाई ने मेरा बहुत साथ दिया,' RCB छोड़ते समय रो दिए थे मोहम्मद सिराज, IPL के नए नियम पर भी कही यह बात