Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs RR Playing 11: आशीष नेहरा करेंगे अपने अपने ही दोस्त को बाहर, संजू भी लेंगे कड़ा फैसला!

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बतौर कप्तान वापसी करने के बाद अलग ही खेल दिखाया है। इस टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को उसके घर में मात दी। अब इस टीम का सामना गुजरात टाइटंस से उसके ही घर में है। इस मैच में संजू सैमसन एक कड़ा फैसला लेते हुए एक युवा खिलाड़ी को बाहर कर सते हैं। गुजरात भी एक बदलाव कर सकती है।

    Hero Image
    गुजरात से उसके घर में लोहा लेगी राजस्थान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संजू सैमसन के बतौर कप्तान लौटने के बाद मजबूत दिख रही राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में खेलना है। इस मैच में राजस्थान के सामने जीत हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि अपने घर में गुजरात बहुत मजबूत है। हालांकि, गुजरात किसी भी सूरत में राजस्थान को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर इस मैच में आ रही हैं। राजस्थान ने पंजाब किंग्स को उसके घर में मात दी थी। वहीं गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में मात दी थी। दोनों के आत्मविश्वास काफी ऊपर है। लेकिन कप्तानों के सामने अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती है।

    राजस्थान करेगी बदलाव?

    राजस्थान की पिछले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी रही थी। यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने टीम को तूफानी शुरुआत दी थी। रियान पराग ने तीसरे नंबर पर आकर शानदार काम किया था और नाबाद 43 रन बनाए थे। नीतीश राणा इस मैच में फेल रहे थे लेकिन पिछले मैच में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। इन तीनों का खेलना तय है। शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल फिनिशर की भूमिका में हैं और टीम किसी भी कीमत में इन दोनों को बाहर नहीं करेगी।

    गेंदबाजी में संजू एक बदलाव कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन शानदार खेल दिखाने वाले तेज गेंदबाज आकाश मढवाल को अभी तक मौका नहीं मिला है। वह युद्धवीर सिंह की जगह टीम में आ सकते हैं जो पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे। उन्होंने दो ओवरों में 20 रन दिए थे, लेकिन एक भी विकेट नहीं लिया था। बाकी जोफ्रा आर्चर, संदीप सिंह, वानिंदु हसारंगा और महीष तीक्षणा का खेलना भी तय है।

    गुजरात की क्या होगी प्लेइंग-11?

    गुजरात के लिए ये मैच साख का सवाल है क्योंकि वह अपने घर में खेलने उतरेगी। कोई भी टीम अपने घर में हार नहीं चाहेगी। पिछले मैच में शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार पारियां खेली थीं। गिल ने 61 और सुंदर ने 49 रन बनाए थे। सुंदर ने पिछले मैच में गुजरात के लिए अपना डेब्यू किया था और टीम ने उनका बतौर बल्लेबाज इस्तेमाल करते हुए ऊपर भेजा था जिसमें वह छा गए थे।

    शेरफाने रदरफोर्ड ने भी अंत में तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। गुजरात ही गेंदबाजी में एक बदलाव कर सकती है। ईशांत शर्मा कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। उनकी जगह गिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को मौका दे सकते हैं।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, आकाश मढवाल, संजीप शर्मा।

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, कुलवंत खेजरोलिया, प्रसिद्ध कृष्णा।