GT vs MI: एक ही मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना गवाह
नरेंद्र मोदी स्टेडियम शनिवार 29 मार्च को दो खास उपलब्धियों का गवाह बना। एक तो रोहित शर्मा की और दूसरी शुभमन गिल की। दरअसल रोहित शर्मा अपना 450वां टी20 ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रचा। वहीं, शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि हासिल की।
रोहित शर्मा अहमदाबाद में अपने टी20 करियर का 450वां टी20 मैच खेलने उतरे। वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में पहल भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के बाद सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम है, जिन्होंने 412 टी20 मैच खेले हैं।
इंटरनेशनल टी20 से ले लिया है संन्यास
रोहित ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विजेता बनाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद वह अब वह टी20 फॉर्मेट में सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए दिख रहे हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में पहले नंबर पर कीरोन पोलार्ड का नाम है, जिन्होंने कुल 695 टी20 मैच खेले हैं, तो वहीं, रोहित 450 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाले अब वर्ल्ड क्रिकेट में 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
- रोहित शर्मा - 450 टी20 मैच
- दिनेश कार्तिक - 412 टी20 मैच
- विराट कोहली - 401 टी20 मैच
- एमएस धोनी - 393 टी20 मैच
गिल ने भी हासिल की खास उपलब्धि
दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने भी एक खास उपलब्धि हासिल की। दरअसल, शुभमन गिल एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 आईपीएल रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। गिल ने 20 पारियों में यह कमाल किया। उन्होंने डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श को पीछे छोड़ा। शुभमन गिल ने 27 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। गिल को हार्दिक ने आउट किया।
किसी भी मैदान पर 1000 आईपीएल रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां
- 19 - क्रिस गेल, बेंगलुरु
- 20 - शुभमन गिल, अहमदाबाद*
- 22 - डेविड वॉर्नर, हैदराबाद
- 26 - शॉन मार्श, मोहाली
यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों के लिए कर दी यह डिमांड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।