Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों के लिए कर दी यह डिमांड

    रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं उससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही लेकिन खिताबी भिड़ंत में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना का करना पड़ा था। कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के हित के लिए बड़ी डिमांड की है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 29 Mar 2025 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए की डिमांड। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले नौ महीनों में क्रिकेट के उतार चढ़ावों का सामना करते हुए सफलता हासिल करने के लिए सामूहिक संघर्ष किया है और पिछले तीन आइसीसी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली टीम का प्रत्येक सदस्य सम्मान का हकदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम पिछले तीन आइसीसी प्रतियोगितओं के फाइनल में पहुंची, जिसमें वनडे विश्व कप में उसे हार मिली, जबकि टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्राफी उसने जीती।

    टीम ने काफी उतार चढ़ाव देखा है

    भारत के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के बारे में रोहित ने कहा, इस टीम ने तीन बड़े टूर्नामेंटों में जो हासिल किया है, वह शानदार है। सोचो कि अगर हम वनडे विश्व कप भी जीत जाते तो तीन आइसीसी टूर्नामेंटों में अपराजेय रहते। ऐसा कभी सुना ही नहीं है। 24 में से 23 मैच जीतना। बाहर से यह बहुत अच्छा लगता है लेकिन इस टीम ने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं।

    मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो

    रोहित ने मुंबई इंडियंस के 'एक्स' पेज पर टीम द्वारा डाले गए वीडियो में कहा, हमने कठिन समय भी देखा है लेकिन फिर आपको जश्न मनाने का मौका भी मिला। मेरा मानना है कि पिछले तीन टूर्नामेंट खेलने वाला हर खिलाड़ी सम्मान का हकदार है।' रोहित का इंटरव्यू ऐसे समय में आया जब बीसीसीआइ के शीर्ष अधिकारी भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक करने वाले थे लेकिन वह बैठक स्थगित कर दी गई।

    सभी खिलाड़ियों को मिले सम्मान

    रोहित ने कहा, यह उन सभी खिलाड़ियों के लिए है जो किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और वापसी करना चाहते हैं। हम घर पर सीरीज हार गए और आस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेल सके। इसके बाद चैंपियंस ट्राफी जीती। पिछले नौ महीने इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि जीवन कैसा है। इसमें उतार-चढ़ाव हमेशा रहेंगे।

    आईपीएल में व्यस्त

    बता दें कि रोहित शर्मा इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। वह मुंबई इंडियंस में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। वहीं, ऐसी भी खबरें हैं कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने खुद ही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने से माना कर दिया है। वह आईपीएल के बाद छुट्टी पर रहेंगे।

    यह भी पढे़ं- GT Vs MI: चेन्नई के खिलाफ सनसनी फैलाने वाले खिलाड़ी को पांड्या ने किया बाहर, गुजरात ने चुने ये 11 खिलाड़ी