Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI Playing 11: हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी जान, गुजरात भी करेगी बदलाव! जानिए संभावित प्लेइंग-11

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 04:28 PM (IST)

    आईपीएल-2025 में शनिवार को गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होना है। इन दोनों टीमों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में अब इन दोनों टीमों की कोशिश जीत हासिल करने की होगी। जीत के लिए जरूरी है कि गुजरात और मुंबई अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ उतरें। क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 हम बता रहे हैं आपको।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कल होना है मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दो पूर्व चैंपियन- गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस, आईपीएल के 18वें सीजन में शनिवार को टकराएंगी। दोनों ही टीमें मौजूदा सीजन की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी थीं और अब दूसरे मैच में अपना खाता खोलने की कोशिश करेंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सभी की नजरें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मैच में मिली हार के बाद टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं। टीमों के लिए जरूरी है कि पिछले मैच की गलतियों से सीखें और जीता का खाता खोलें। हालांकि, एक टीम को फिर भी निराश ही मिलेगी क्योंकि जीतेगी एक ही टीम। जीत किसके हिस्से आएगी इसमें प्लेइंग-11 का अहम रोल होगा और इसलिए दोनों ही टीमों के कप्तान अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारने की कोशिश करेंगी।

    यह भी पढ़ें- GT Vs MI Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे ‘तांडव’ या गेंदबाज करेंगे राज? अहमदाबाद की पिच का ऐसा होगा मिजाज

    मुंबई की प्लेइंग-11 में बदलाव तय

    मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे, क्योंकि उन पर बैन था। पिछले सीजन मुंबई के आखिरी मैच में वह धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए बैन कर दिए गए थे। ये बैन इस मैच में लागू हुआ। गुजरात के खिलाफ वह वापसी करेंगे। ये वही टीम है जिसको पांड्या ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में विजेता बनाया था।

    पांड्या आते हैं तो फिर रोबिन मिन्ज को बाहर जाना पड़ सकता है। बाकी कोई और बदलाव टीम में नजर नहीं आता। टीम ने पहले मैच में जिन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था उन्हें एक बार फिर देखा जा सकता है। टीम को रोहित शर्मा काफी उम्मीद होगी जो पिछले मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए। उम्मीद विल जैक्स और रियान रिकलटेन से भी होगी।

    गुजरात की क्या होगी प्लेइंग-11?

    पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम की बल्लेबाजी जमकर चली थी, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया था। पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे थे। यहां हो सकता है कि गुजरात बदलाव करे। मोहम्मज सिराज और कगिसो रबाडा को खेलना तय है। अरशद खान की जगह उनकी ईशांत शर्मा को मौका मिल सकता है।

    सई सुदर्शन और जोस बटलर ने शानदार पारियां खेली थीं और अर्धशतक जमाए थे। गिल ने भी अच्छी पारी खेली थी। शेरफाने रदरफोर्ड ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वह फिर लय भटक गए थे। टीम ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया था। यहां टीम मुंबई के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स को मौका दे सकती है।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान रिकलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज।

    यह भी पढ़ें- GT vs MI Head To Head: पहली जीत पर होगी दोनों टीमों की नजर, अहमदाबाद में चलता है GT का सिक्‍का