Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    GT vs MI Eliminator Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं गुजरात बनाम मुंबई एलिमिनेटर मैच? जानें डिटेल्‍स

    Updated: Fri, 30 May 2025 06:27 PM (IST)

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मुल्‍लांपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति का है। जो टीम जीतेगी वो दूसरे क्‍वालीफायर में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्‍त होगा। जानें इस अहम मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगी भिड़ंत

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला कुछ ही देर बाद मुल्‍लांपुर के महाराजा यदवींद्र सिंह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

    आईपीएल 2025 के लीग चरण की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटंस की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर थी जबकिे मुंबई इंडियंस को चौथे स्‍थान के साथ संतोष करना पड़ा था। बहरहाल, दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम दूसरे क्‍वालीफायर में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्‍त हो जाएगा। यही वजह है कि मैच बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। चलिए जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: GT vs MI Eliminator Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज दिखाएंगे दबंगई, जानें मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

    कब खेला जाएगा GT vs MI एलिमिनेटर मैच? (When GT vs MI Eliminator match be played)

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच शुक्रवार (30 मई 2025) को खेला जाएगा।


    कहां खेला जाएगा GT vs MI एलिमिनेटर मैच? (Where GT vs MI Eliminator will be played)

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मुल्‍लांपुर के महाराजा यदवींद्र सिंह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।


    कितने बजे शुरू होगा GT vs MI एलिमिनेटर मैच? (GT vs MI Eliminator Match timings)

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।


    इस मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और एचडी 2 पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।


    इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं?

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के एप पर होगी। इसके अलावा वेब ब्राउजर पर जियो हॉटस्टार की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर भी मैच का आनंद लिया जा सकता है। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच के लाइव अपडेट्स और महत्‍वपूर्ण खबरें देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: GT vs MI Playing 11: नए पार्टनर के साथ ओपनिंग करेंगे रोह‍ित? गुजरात इस प्‍लेइंग 11 के साथ संभाल सकती है मैदान