Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    GT vs CSK Playing 11: गुजरात का खेल बिगाड़ने को धोनी करेंगे बड़े बदलाव? शुभमन गिल भी चलेंगे अपनी चाल

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:00 AM (IST)

    टूर्नामेंट में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर मौजूद शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 13 मैचों में 9 जीत के साथ गुजरात पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैच में से मात्र 3 मैच ही जीत सकी है और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है।

    Hero Image
    गुजरात के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स (GT) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से घर में भिड़ेगी। दोनों टीमें रविवार 25 मई को टूर्नामेंट के 67वें मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। खास बात यह है कि इस सीजन में यह पहली बार होगा कि जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर मौजूद शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 13 मैचों में 9 जीत के साथ गुजरात पहले स्थान पर मौजूद है। गुजरात एक और जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि वह पहले स्थान पर बनी रहे।

    जीत दर्ज करना चाहेगी गुजरात

    हालांकि, वे लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार गए थे। गुजरात टाइन्टस इस हार को भूल आगे बढ़ने को देखेगी। गुजरात टाइटन्स के टॉप-2 में रहने की संभावना 76 प्रतिशत है। एक बार की आईपीएल चैंपियन जीत के साथ अपने लीग चरण को समाप्त करना चाहेंगी।

    दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद अपने सम्मान के लिए खेलने उतरेगी। अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस एमएस धोनी को देखने के लिए भारी संख्या में आ सकता हैं। वह अपने फैंस को जीत का तोहफा दे सकते हैं।

    गजब के फॉर्म में हैं बल्लेबाज

    जहां बात है गुजरात के प्रदर्शन की तो टीम ने अभी तक किसी भी डिपार्टमेंट खराब नहीं किया है। टॉप-2 बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एक और दो पर हैं। इनमें साई सुदर्शन और शुभमन गिल का नाम शामिल है। जोस बटलर भी सातवें स्थान पर हैं।

    वहीं, चेन्नई की बात की जाए तो टीम अस्थिर दिखी है। ओपनिंग जोड़ी में बदलाव से लेकर मिडिल ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिला है। गेंदबाजी में भी नूर अहमद को छोड़ कोई और भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका है। इस सीजन टीम मात्र 3 ही मैच जीत सकी है।

    GT vs CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन :-

    गुजरात- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

    इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन

    चेन्नई- आयुष महात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद

    इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना

    यह भी पढे़ं- ENG vs IND: टेस्ट कप्तान बनते ही Shubman Gill ने किया अनोखा कारनामा, दिग्गजों के इस क्लब में मारी एंट्री