पेड़ लगाकर करें अपनी पसंदीदा IPL टीम को सपोर्ट, इस नई मुहीम के साथ करें शुरुआत
Grow-Trees.com और जेएनएम की इस साझेदारी के तहत आईपीएल फैंस क्रिकेट और नेशनल एनिमल के प्रति प्यार जताने के लिए पेड़ का दान कर सकते हैं। ये मुहीम एक नया तरीका है अपनी पसंदीद आईपीएल टीम और खिलाड़ियों के लिए सपोर्ट जाहिर करने का। इस मुहीम के साथ जुड़कर आईपीएल और क्रिकेट फैंस काफी खुश होंगे और इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय पूरे देश में आईपीएल 2024 की धूम है। हर कोई अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। ऐसे में Grow-Trees.com और जागरण न्यू मीडिया हाउस फैंस के लिए एक नई मुहीम लेकर आया है। इस मुहीम के तहत फैंस अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम को अलग अंदाज में सपोर्ट कर सकते हैं और साथ ही पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान भी दे सकते हैं।
Grow-Trees.com और जेएनएम की इस साझेदारी के तहत आईपीएल फैंस क्रिकेट और नेशनल एनिमल के प्रति प्यार जताने के लिए पेड़ का दान कर सकते हैं। ये मुहीम एक नया तरीका है अपनी पसंदीद आईपीएल टीम और खिलाड़ियों के लिए सपोर्ट जाहिर करने का।
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, इस वजह से अपने घर लौटा स्टार ऑलराउंडर
इस तरह कर सकते हैं शुरुआत
क्रिकेट फैंस ग्रो ट्रीज की वेबसाइट पर पर लॉगइन कर अपनी पसंदीद टीम चुन सकते हैं और साथ ही इस मुहीम के तहत वह कितने पेड़ों का दान देना चाहते हैं, ये चुन सकते हैं। एक पेड़ की कीमत महज 85 रुपये होगी। यूजर्स अपनी इच्छा के मुताबिक जितने चाहे पेड़ चुन सकते हैं। फैंस के द्वारा डोनेट किए पेड़ ओडिशा के सिमलीपाल नेशनल पार्क में लगाए जाएंगे।
अपनी पसंदीदा टीम चुनने के लिए क्लिक करें
सिर्फ फैंस नहीं बल्कि फैन क्लब भी इस मुहीम से जुड़ सकते हैं। ऐसा करने पर ग्रो ट्रीज यूजर्स को एक सर्टिफिकेट भी मुहैया कराएंगे। इस सर्टिफिकेट में उस टीम का नाम और लोगो होगा जिस टीम के फैन ने पेड़ डोनेट किया है।
किसने क्या कहा
इस मुहीम को लेकर grow-trees.com के सह-संस्थापक प्रदीप साह ने कहा, "आईपीएल निश्चित तौर पर इस देश में साल का सबसे बड़ा इवेंट बन गया है। सभी 10 टीमों के फैंस शानदार हैं। इस साझेदारी के तहत हम फैंस को सिर्फ उनकी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने का मौका नहीं दे रहे हैं बल्कि मौका दे रहे हैं कि वह टाइगर्स और बायोडायरर्सिटी को बचा सकें, जो इस मुहीम का लक्ष्य है।"
जागरण न्यू मीडिया के एडिटर इन चीफ ने राजेश उपाध्याय ने कहा, "इस दमदार शुरुआत के लिए हम grow-trees.com के साथ साझेदारी कर काफी खुश हैं। grow-trees.com के साथ साझेदारी कर हम न सिर्फ हरे-भरे भविष्य को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों को भी मौका दे रहे हैं कि वह पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें। ये साझेदारी बताती है कि हम अपने दर्शकों को पर्यावरण बचाने के प्रति उत्साहित करने और उनसे जुड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं। हम इसका सकारात्मक प्रभाव देखने के लिए उत्साहित हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।