Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 के बीच पंजाब किंग्‍स को लगा तगड़ा झटका, इस वजह से अपने घर लौटा स्‍टार ऑलराउंडर

    Updated: Mon, 13 May 2024 07:13 PM (IST)

    टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होना हैजिससे पहले पंजाब किंग्स का हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए सोमवार को इंग्लैंड लौट गए। पंजाब किंग्स की टीम 12 मैच में सिर्फ चार जीत के साथ पहले ही आइपीएल के प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

    Hero Image
    IPL 2024 के बीच Liam Livingstone घुटने की चोट के चलते लौटे स्वदेश

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पंजाब किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए सोमवार को इंग्लैंड लौट गए। पंजाब किंग्स की टीम 12 मैच में सिर्फ चार जीत के साथ पहले ही आईपीएल के प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिविंगस्टोन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आईपीएल का एक और वर्ष हो गया, आगामी विश्व कप के लिए अपने घुटने को ठीक कराना पड़ेगा। पंजाब किंग्स के प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद। टीम और निजी तौर पर निराशाजनक सत्र लेकिन हमेशा की तरह मैंने आईपीएल में हर मिनट खेलने का लुत्फ उठाया।

    पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज रवाना होगी इंग्लिश टीम

    पाकिस्तान के विरुद्ध सीरीज के बाद इंग्लैंड की गत चैंपियन टीम आइसीसी टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज रवाना होगी, जहां वह बारबडोस के ब्रिजटाउन में चार जून को स्काटलैंड के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी। लिविंगस्टोन आईपीएल के मौजूदा सत्र में सात मैच में सिर्फ 111 रन ही बना सके और उन्होंने सिर्फ तीन विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: T20 WC 2024 में नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, जय शाह और कप्तान रोहित शर्मा ने लॉन्च की नई जर्सी, देखें वीडियो