Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    236 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर में तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार होगी दर्शक क्षमता

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:04 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने अब प्रदेश में चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारी तेज कर दी है। गोरखपुर में बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की क्षमता होगी। इसे 50 एकड़ में 236.40 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

    Hero Image
    गोरखपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू। सांकेतिक फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गोरखपुर में 236 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार होगा। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश को 'उत्तम प्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने अब प्रदेश में चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारी तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों के अनुसार इसमें दो मंजिला स्टेडियम का निर्माण होगा। इसमें सात मुख्य पिच और चार अभ्यास पिच होंगी। यह 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम होगा। फिलहाल प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है। वहीं, वाराणसी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।

    50 एकड़ में बनेगा स्टेडियम

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शुमार गोरखपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण और विकास कार्यों को भी धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियोजन विभाग द्वारा इस विषय में एक विस्तृत खाका तैयार किया गया है। कार्ययोजना के अनुसार, गोरखपुर के ताल नदौर में 236.40 करोड़ रुपये खर्च कर 50 एकड़ भूमि पर 18 महीनों में निर्माण और विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।

    यूज माड्यूल भी बनेगा

    गोरखपुर में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा, जबकि पांच एकड़ में अन्य सुविधाओं का विकास होगा। यह स्टेडियम बहुउद्देशीय यूज माड्यूल पर बनेगा, जिससे यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा।

    यह भी पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत नहीं लेगा एशिया कप में हिस्सा की खबर निकली झूठी, BCCI ने अफवाहों को किया खारिज