IPL 2025: इंपेक्ट प्लेयर रूल सही या गलत? ग्लेन फिलिप्स ने बताया भविष्य में क्या खामियाजा भुगतना होगा
IPL में इम्पैक्ट प्लेयर रूल 2024 से लागू हुआ। ऐसे में समय-समय पर चर्चा होती रहती है कि यह नियम सही है या गलत। न्यूजीलैंड और गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का IPL 2024 में भी उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में समय-समय पर चर्चा होती रहती है कि यह नियम सही है या गलत। न्यूजीलैंड और गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का मानना है कि आईपीएल में इंपेक्ट प्लेयर नियम फिलहाल काम कर रहा है लेकिन यह कभी ना कभी ऑलराउंडर के विकास में समस्याएं खड़ी कर सकता है।
मैं ना तो इसके पक्ष में हूं और ना खिलाफ
इस नियम पर लोगों की राय अलग-अलग है लेकिन बीसीसीआई ने इसे कम से कम 2027 के सत्र तक लागू किया है। फिलिप्स ने कहा, "मैं ना तो इसके पक्ष में हूं और ना खिलाफ। यह निश्चित रूप से टीम को अलग-अलग चीजें करने की अनुमति देता है। लेकिन मुझे लगता है कि किसी स्तर पर ऑलराउंडर बाहर हो सकते हैं और इसका स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय मैच, टी-20, वनडे मुकाबले पर असर पड़ सकता है। तो अभी के लिए, यह क्रिकेट का एक बेहतरीन मनोरंजक ब्रांड है। लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल ने जो अच्छा काम किया है, वह है कि नियमों को माहौल के अनुसार बदलना।"
फिलिप्स ने कहा, "बेशक इंपेक्ट प्लेयर नियम इस समय काम कर रहा है लेकिन फिर वे एक और नियम ला सकते हैं और खेल को और मनोरंजक बना सकते हैं। पिछले सत्र में रोहित शर्मा ने कहा था कि वह इंपेक्ट प्लेयर नियम के प्रशंसक नहीं हैं क्योंकि इससे भारतीय ऑलराउंडर के विकास में बाधा आती है। मौजूदा सत्र से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा कि शुरुआती एकादश में उभरते हुए ऑलराउंडर को शामिल करना मुश्किल है जब तक कि कोई उनके जैसा विशुद्ध ऑलराउंडर नहीं हो।"
फिलिप्स ने आईपीएल 2025 से पहले गेंद पर लार लगाने से जुड़े प्रतिबंध को हटाने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, इस साल लार का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे जाहिर तौर पर रिवर्स स्विंग को भी मदद मिलेगी। अगर कोई अतिरिक्त बल्लेबाज खेल रहा है तो गेंदबाजों की मदद के लिए भी कुछ होना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।