Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारी सरकार प्‍लान कर रही', पहलगाम हमले पर बोले शिखर धवन; सुनकर फूल जाएंगे पाकिस्‍तान के हाथ-पांव

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:26 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कुछ दिनों पहले हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारतीय क्रिकेटर इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज शिखर धवन ने भी इस हमले पर खुलकर बात अपने विचार रखे। इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) की जर्सी लॉन्‍च के दौरान शिखर धवन ने इस हमले पर दुख जताया।

    Hero Image
    पहलगाम हमले पर धवन ने जताया गुस्‍सा। इमेज- PBKS

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में कुछ दिनों पहले हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस कायराना हरकत से पूरे देश में गुस्‍सा है। भारतीय क्रिकेटर भी इस घटना की कड़ी निंदा कर चुके हैं। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज शिखर धवन ने भी इस हमले पर खुलकर बात की। इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) की जर्सी लॉन्‍च के दौरान धवन ने इस हमले पर दुख जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धवन ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, "बहुत दुख लगा। मुझे पूरा भरोसा है कि इस हमले से हर भारतीय दुखी है। मेरे पास शब्‍द नहीं है अपने दुख को बयां करने के लिए, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी सराकर पूरा एक्‍शन प्‍लान कर रही होगी। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। इस बार दिल को बहुत ठेस पहुंची है।"

    इससे पहले धवन ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को मुंहतोड जवाब दिया था। घवन ने एक्स पर लिखा था, "करगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे। बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है कि अपने देश की तरक्की पर ध्‍यान दो। शाहिद अफरीदी हमें अपनी इंडियन आर्मा पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय। जय हिंद।"

    ये भी पढ़ें: ILC: खत्‍म नहीं होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, IPL के तुरंत बाद शुरू हो रही ये लीग

    दरअसल शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही नहीं उन्‍होंने हमले में पाकिस्तान के होने का सबूत भी मांगे थे। पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने कहा था, "भारत में पटाखा फटता है तो पाकिस्तान जिम्‍मेदार। उनकी 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम, लोगों की सुरक्षा दे नहीं सके।"

    ये भी पढ़ें: 'नालायक हो-निकम्मे हो', पाकिस्तानी क्रिकेटर के फिर बिगड़े बोल, भारतीय सेना को ठहराया पहलगाम हमले का जिम्‍मेदार