'हमारी सरकार प्लान कर रही', पहलगाम हमले पर बोले शिखर धवन; सुनकर फूल जाएंगे पाकिस्तान के हाथ-पांव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कुछ दिनों पहले हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारतीय क्रिकेटर इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इस हमले पर खुलकर बात अपने विचार रखे। इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) की जर्सी लॉन्च के दौरान शिखर धवन ने इस हमले पर दुख जताया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में कुछ दिनों पहले हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस कायराना हरकत से पूरे देश में गुस्सा है। भारतीय क्रिकेटर भी इस घटना की कड़ी निंदा कर चुके हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इस हमले पर खुलकर बात की। इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) की जर्सी लॉन्च के दौरान धवन ने इस हमले पर दुख जताया।
धवन ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, "बहुत दुख लगा। मुझे पूरा भरोसा है कि इस हमले से हर भारतीय दुखी है। मेरे पास शब्द नहीं है अपने दुख को बयां करने के लिए, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी सराकर पूरा एक्शन प्लान कर रही होगी। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। इस बार दिल को बहुत ठेस पहुंची है।"
Former India cricketer Shikhar Dhawan reacts to the #PahalgamTerroristAttack, expressing deep sorrow for the victims and solidarity with their families. He conveys hope for decisive government action. A heartfelt sentiment shared by all Indians.
Dhawan adds that the strength… pic.twitter.com/jpjd4zPd4T
— DD News (@DDNewslive) April 30, 2025
इससे पहले धवन ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को मुंहतोड जवाब दिया था। घवन ने एक्स पर लिखा था, "करगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे। बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है कि अपने देश की तरक्की पर ध्यान दो। शाहिद अफरीदी हमें अपनी इंडियन आर्मा पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय। जय हिंद।"
ये भी पढ़ें: ILC: खत्म नहीं होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, IPL के तुरंत बाद शुरू हो रही ये लीग
Kargil mein bhi haraya tha, already itna gire hue ho aur kitna giroge, bewajah comments pass karne se acha hai apne desh ki taraqqi mai dimag lagao @SAfridiOfficial. Humein hamari Indian Army par bohot garv hai. Bharat Mata Ki Jai! Jai Hind!https://t.co/5PVA34CNSe
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 28, 2025
दरअसल शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही नहीं उन्होंने हमले में पाकिस्तान के होने का सबूत भी मांगे थे। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा था, "भारत में पटाखा फटता है तो पाकिस्तान जिम्मेदार। उनकी 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम, लोगों की सुरक्षा दे नहीं सके।"
ये भी पढ़ें: 'नालायक हो-निकम्मे हो', पाकिस्तानी क्रिकेटर के फिर बिगड़े बोल, भारतीय सेना को ठहराया पहलगाम हमले का जिम्मेदार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।