Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नालायक हो-निकम्मे हो', पाकिस्तानी क्रिकेटर के फिर बिगड़े बोल, भारतीय सेना को ठहराया पहलगाम हमले का जिम्‍मेदार

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 06:01 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आंतकी हमले की लगातार आलोचना हो रही है। भारत सरकार भी एक्‍शन मोड में है। भारतीय क्रिकेटर भी पाकिस्‍तान की इस नापाक हरकत की निंदा कर रहे हैं। इस बीच पूर्व पाकिस्‍तान क्रिकेटर ने बेतुका बयान दिया है। उन्‍होंने भारतीय सेना पर ही सवाल उठा दिए हैं। मंगलवार को हुए इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को गोली मार दी थी।

    Hero Image
    अफरीदी ने हमले में पाकिस्तान के होने का सबूत मांगा। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आंतकी हमले की लगातार आलोचना हो रही है। हमले के बाद भारत सरकार भी एक्‍शन मोड में आ चुकी है। भारतीय क्रिकेटर भी पाकिस्‍तान की इस नापाक हरकत की लगातार निंदा कर रहे हैं। इस बीच पूर्व पाकिस्‍तान क्रिकेटर ने बेतुका बयान दिया है। उन्‍होंने भारतीय सेना पर ही सवाल उठा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 लोगों को मौत के घाट उतारा गया था

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार को हुए इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को गोली मार दी थी। इनमें से ज्‍यादातर पर्यटक थे। अफरीदी ने हमले में पाकिस्तान के होने का सबूत भी मांगा है। साथ ही घटना की मीडिया कवरेज पर निशाना साधा।

    नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम

    अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, " भारत में पटाखा भी फट जाता है तो पाकिस्तान ने किया है। तुम लोगों की 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम, लोगों की सुरक्षा दे नहीं सके।" अफरीदी ने आतंकी हमले की कवरेज के लिए भारतीय मीडिया की भी आलोचना की।

    उन्‍होंने कहा, "हैरत होती है कि हमले एक घंटे के बाद ही उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया। खुदा के लिए हर कुछ को बॉलीवुड मत बनाओ। मैं हैरान था हो गया, असल में वे जिस तरह से बात कर रहे थे, मैं उसका आनंद ले रहा था। मैं कह रहा था देखो इनकी सोच, ये अपने आप को पढ़े लिखे लोग कहते हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by SAMAA TV (@samaatv)

    ये भी पढ़ें: 'सबूत दो पाकिस्तान ने किया...', शाहिद अफरीदी ने की शर्मनाक हरकत, पहलगाम हमले पर दिया खून खौलाने वाला बयान

    अफरीदी ने कर दी सबूत की मांग

    अफरीदी ने किसी भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर का नाम लिए बिना उन पर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "दो क्रिकेटर जो भारत से इतने क्रिकेट खेले हुए हैं। राजदूत रह चुके हैं, टॉप क्रिकेटर रह चुके हैं, उन्‍होंने सीधे पाकिस्तान पर आरोप लगाया। भाई क्यों पाकिस्तान? कोई सबूत ही दिखा दो यार।" इससे पहले कई भारतीय क्रिकेटर इस हमले की निंदा कर चुके हैं। 

    ये भी पढ़ें: 'हम कौन-सा मर रहे हैं', पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की बदतमीजी, सौरव गांगुली के बयान पर दिखाई अकड़

    comedy show banner
    comedy show banner