Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: आईपीएल हुआ सस्पेंड तो विदेशी खिलाड़ी आए 'फ्लाइट मोड में', जेट-सेट-गो की तैयारी

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:07 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान सीमा तनाव के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया। इसके बाद विदेशी खिलाड़ियों को अपने घर लौटने की चिंता होने लगी थी। अब धीरे-धीरे खिलाड़ी अपने घर लौट रहे हैं। कुछ टीमों के विदेशी खिलाड़ियों ने स्वदेश की उड़ान भर ली है तो वहीं बाकी कुछ दिन बाद जाएंगे।

    Hero Image
    आईपीएल-2025 में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों ने भरी घर की उड़ान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के कारण स्थागित हुए आईपीएल-2025 के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियों के अधिकतर विदेशी खिलाड़ी शनिवार को अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो गए हैं। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच को जम्मू और पठानकोट जैसे पड़ोसी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद बीच में ही रद्द कर दिया गया था और इसके बाद ही लीग को एक सप्ताह के लिए स्थागित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट के निलंबन के साथ विभिन्न फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अपने घर लौटने लगे हैं जबकि कई विदेशी खिलाड़ी अपने देशों की ओर रवाना हो रहे हैं।

    यह भी पढे़ं- SRH-LSG के फैंस लिए बड़ी खुशखबरी, शुरू कर दी टिकट वापसी की प्रक्रिया

    फ्रेंचाइजियों ने दी जानकारी

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एक बयान में कहा, "हमारे खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ सुरक्षित रूप से बेंगलुरु लौट आए हैं और अब अपने-अपने शहरों और देशों की ओर जा रहे हैं।"

    आरसीबी में टिम डेविड, लियाम लिविगस्टन, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, फिलिप सॉल्ट, जोश हेजलवुड, लुंगी एंगिडी और नुवान तुषारा जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, विदेशी सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच एंडी फ्लावर, गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ, क्रिकेट ऑपरेशन डायरेक्टर मो बोबाट, फिजियो इवान स्पीचली और विश्लेषक फ्रेडी वाइल्ड शामिल हैं।

    आरसीबी के बयान में आगे कहा गया, "हम बीसीसीआई, स्थानीय अधिकारियों और पुलिस के तुरंत समन्वय और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया।"

    कुछ विदेशी खिलाड़ी भारत में ही रुकेंगे

    लखनऊ सुपर जायंट्स के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से पुष्टि की कि उनके कुछ विदेशी खिलाड़ी शनिवार को रवाना हो गए जबकि कुछ अन्य ने फिलहाल भारत में ही रुकने का फैसला किया है। अन्य फ्रेंचाइजी जैसे मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो गए हैं।

    एक सूत्र के अनुसार, केकेआर के खिलाड़ी हैदराबाद से रवाना हुए। केकेआर को शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में ही मैच खेलना था। धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्द होने के बाद पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी शुक्रवार को होशियारपुर के रास्ते जालंधर रेलवे स्टेशन तक कड़ी सुरक्षा के बीच बैचों में निकाले गए और दिल्ली पहुंचे। टीमें एक विशेष ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचीं।

    पंजाब किंग्स के एक सूत्र ने बताया कि उनके अधिकतर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि टूर्नामेंट के बाकी शेड्यूल और स्थानों के बारे में अपडेट स्थिति का संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ विचार करने के बाद सही समय पर साझा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-IPL 2025: मई में शुरू नहीं हो पाएगा आईपीएल, अभी और बढ़ेगा फैंस का इंतजार! जानिए कबकी बन रही है संभावना