Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB को जीतता देख दूल्हे ने रोक दी शादी, बीच हॉल में जमकर मनाया जश्न, रिश्तेदारों ने भी दिया साथ, देखें Video

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 05:14 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल जीता है। फाइनल में इस टीम ने पंजाब किंग्स को मात दी थी। आरसीबी के फैन इस जीत के लिए बेताब थे। ऐसे ही एक फैन ने अपनी टीम को जीतता देखने के लिए अपनी शादी को ही रोक दिया।

    Hero Image
    आरसीबी ने पंजाब को हरा जीता पहला खिताब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के लिए उसके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 17 साल बाद आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है। इस जीत के बाद पूरे हिन्दुस्तान में आरसीबी की जीत का जश्न मनाया गया। आरसीबी की टीम को जीतता देख उसके एक फैन ने तो अपनी शादी ही रोक दी और बीच हॉल में जश्न मनाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने तीन जून यानी बीते मंगलवार को पंजाब किंग्स को छह रनों से मात दी और इसी के साथ 17 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी उठाई। आरसीबी इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी थी, लेकिन उसके हिस्से जीत नहीं आई थी। अब आरसीबी के हिस्से पहली आईपीएल ट्रॉफी आ चुकी है और फैंस जमकर इसका लुत्फ ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL Final 2025: 'हम कोहली को 'चीकू' के दौर से जानते हैं', RCB की जीत पर MI के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

    फैन ने रोक दी शादी

    सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की शादी हो रही है और शादी वाले हॉल में लगी स्क्रीन पर आरसीबी और पंजाब का फाइनल चल रहा है। जैसे ही आरसीबी की जीत पक्की हो जाती है तो दूल्हा उठ खड़ा होता है और बाकी लोगों के साथ मिलकर आरसीबी की जीत का जश्न मनाने लगता है। इस जश्न में उसके नाते रिश्तेदार भी मौजूद रहते हैं और वह भी काफी खुश दिख रहे होते हैं। सभी शादी के कार्यक्रमों को रोक देते हैं।

    सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसका लुत्फ ले रहे हैं। आरसीबी के जीत के बाद बेंगलुरू में भी जमकर जश्न मना। पूरे बेंगलुरू में जमकर आतिशबाजी हुई। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

    ऐसा रहा मैच

    आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी और मैच हार गई। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 43 रन विराट कोहली ने बनाए। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने जुझारू पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए लेकिन काफी कोशिश के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

    यह भी पढ़ें-RCB जीती तो आंसू नहीं रोक पाया ये शख्स, हजारों किलोमीटर दूर घुटनों पर बैठ लगा रोने, देखें Video

    comedy show banner
    comedy show banner