Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Final 2025: 'हम कोहली को 'चीकू' के दौर से जानते हैं', RCB की जीत पर MI के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 04:34 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीती। आरसीबी के पहली बार ट्रॉफी जीतने पर हरभजन सिंह ने टीम फैंस और विराट कोहली को पहली ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी।

    Hero Image
    आरसीबी की जीत पर खुश हुए हरभजन सिंह। फोटो- IPL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हरभजन सिंह ने आरसीबी की जीत पर विराट कोहली को बधाई दी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि 17 साल का इतंजार बहुत लंबा होता है। विराट कोहली ने अपना लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीती। आरसीबी के पहली बार ट्रॉफी जीतने पर हरभजन सिंह ने टीम, फैंस और विराट कोहली को जीत की बधाई दी।

    'मैं बहुत खुश'

    एएनआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, विराट कोहली के लिए मैं बहुत खुश हूं। 17 साल का इंतजार बहुत लंबा होता है। RCB के फैंस उनके साथ सालों साल जुड़े रहे। जब विराट कोहली भावुक हुए हम सब उनके साथ भावुक हो गए थे...पंजाब ने बहुत अच्छा खेला लेकिन, वे ट्रॉफी नहीं जीत पाए। लेकिन उन्होंने बहुत सारे दिल जीते हैं।

    'चीकू के दौर से जानते हैं'

    भज्जी ने कहा कहा, हम विराट कोहली को 'चीकू' के दौर से जानते हैं जब वो चीकू हुआ करता था। हमारी टीम में एक युवा खिलाड़ी (विराट कोहली) आया था जिसने अपना लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है... जब आरसीबी ट्रॉफी जीती तो क्रिस गेल भी वहां थे, एबी डी. विलियर्स भी वहां पर थे। बहुत अच्छी सोच है कि RCB ने अपने पुराने खिलाड़ियों को साथ जोड़ कर रखा है।

    फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 43 रन की पारी खेली थी। फाइनल जीते के बाद विराट कोहली भावुक हो गए थे। वह छोटे बच्चे की तरह रोते हुए दिखाई दिए थे।

    यह भी पढे़ं- RCB की 'विराट' जीत के शोर में खो गई Shashank Singh की शानदार पारी; वन मैन आर्मी की तरह लड़ा खिलाड़ी

    comedy show banner
    comedy show banner