IPL 2024: माही की दीवानगी तो देखिए! बच्ची की स्कूल फीस बाकी, लेकिन MS Dhoni को सिर्फ एक बार देखने के लिए उड़ा दिए 64 हजार रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से धूल चटाई थी। एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए एक परिवार ने 64 हजार रुपये खर्च कर डाले। दरअसल एक पिता और उनकी तीन बेटियां धोनी के बहुत बड़े वाले फैन हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच का लुत्फ पूरा परिवार उठाना चाहता था। हालांकि टिकट नहीं खरीद सके।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। माही की एक झलक पाने के लिए फैन्स किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहते हैं। धोनी और उनके फैन्स से जुड़े यूं तो कई किस्से हैं, लेकिन हाल ही में जो कहानी समाने आई है वो दिल छू लेने वाली है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान को एक बार देखने के लिए उनके फैन ने 64 हजार रुपये बिना कुछ सोचे उड़ा दिए।
धोनी को देखने के लिए उड़ा डाले 64 हजार
दरअसल, एक पिता और उनकी तीन बेटियां एमएस धोनी के बहुत बड़े वाले फैन हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच का लुत्फ पूरा परिवार उठाना चाहता था। हालांकि, समय रहते हुए वो टिकट नहीं खरीद सके। अब परिवार पर धोनी को एक बार देखने की ऐसी दीवानगी थी कि उन्होंने टिकट को ब्लैक में खरीदने का फैसला किया। माही को देखने की खातिर पिता ने 64 हजार रुपये उड़ा दिए। पिता और तीन बेटियों ने मोटी रकम खर्च करते हुए मैच का लुत्फ उठाया।
बेटी की फीस है बकाया
पिता ने स्पोर्ट्स वॉक चेन्नई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने टिकट खरीदने के लिए बेटी की स्कूल फीस तक को रोक लिया। उन्होंने कहा, "मुझे टिकट नहीं मिली, तो मैंने ब्लैक में टिकट खरीदी। सभी टिकट के लिए मुझे 64 हजार रुपये देने पड़े। मुझे अभी स्कूल की फीस देनी है, लेकिन मैं एमएस धोनी को एक बार देखना चाहता था। मेरी तीनों बेटियां और मैं काफी खुश हैं।"
एक बेटी ने बातचीत करते हुए बताया कि उनके पिता ने टिकट लेने के लिए काफी मेहनत की। उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने इन टिकट को पाने के लिए काफी मेहनत की। हम काफी खुश थे, जब धोनी खेलने आए।" मैच के दौरान पूरा परिवार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने हुए नजर आया। सिर्फ इतना नहीं, बल्कि सीटियां बजाकर पिता और बेटियों ने सीएसके टीम को जमकर चीयर भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।