ENG ने WI के खिलाफ पहले वनडे के लिए किया Playing 11 का एलान, IPL खेलने वाले 4 खिलाड़ियों को मिली जगह
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस सीरीज से हैरी ब्रूक के दौर की शुरुआत होगी। वह पहली बार इंग्लैंड के फुल टाइम व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। जोस बटलर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ENG vs WI ODI Series: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। तीन मैच की वनडे सीरीज से हैरी ब्रूक के दौर की शुरुआत होगी। उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 29 मई को एजबेस्टन में पहला वनडे मैच खेला जाएगा।
जोस बटलर के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद हैरी ब्रूक को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी। हैरी ब्रूक के कप्तान बनते ही इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक नये अध्याय की शुरुआत होगी।
जेमी स्मिथ और डकेट करेंगे ओपनिंग
प्लेइंग इलेवन में जेमी स्मिथ को बेन डकेट के साथ ओपनिंग जोड़ी के रूप में रखा गया है। जेमी स्मिथ ने फिल सॉल्ट को रिप्लेस किया है। फिल सॉल्ट को उनके खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप किया गया। जो रूट की टीम में वापसी हुई है और वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
नंबर-5 पर बल्लेबाजी करेंगे जोस बटलर
कप्तान ब्रूक नंबर-4 और जोस बटलर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करेंगे। ऑलराउंडर जैकब बेथेल मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। सात नंबर पर विल जैक्स फिनिशर की भूमिका में होंगे। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी ऑप्शन देते हैं।
ऐसा है गेंदबाजी अटैक
गेंदबाजी अटैक की बात करें तो शाकिब महमूद, जेमी ओवर्टन और ब्रायडन कार्स तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। आदिल रशीद अपना 150वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे और वह स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, शाकिब महमूद और आदिल रशीद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।