West Indies Squad: आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, 18 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत
वेस्टइंडीज ने अपने आगामी छह-मैचों वाले वनडे यूरोप के दौरे के लिए एक मजबूत 15-सदस्यीय टीम का एलान किया है जिसके लिए विकेटकीपर बैटर शाई होप को कप्तान बनाया गया हैं। इस महीने कैरेबियन टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के जरिए विंडीज टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 के लिए अपनी तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम रखा चाहेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। West Indies Squad Announced: वेस्टइंडीज ने अपने आगामी छह-मैचों वाले वनडे यूरोप के दौरे के लिए एक मजबूत 15-सदस्यीय टीम का एलान किया है, जिसके लिए विकेटकीपर बैटर शाई होप को कप्तान बनाया गया हैं। इस महीने कैरेबियन टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के जरिए विंडीज टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 के लिए अपनी तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम रखा चाहेगी।
WI Squad Announced: वेस्टइंडीज की टीम का एलान
दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम में अनुभवी बल्लेबाज जैसे ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और केसी कैटी को शामिल किया गया, जबकि 19 साल के ज्वेल एंड्रयू-ए को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली। वहीं, आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे शिमरोन हेटयमायर को इस सीरीज के लिए जगह नहीं मिली।
वेस्टइंडीज की टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को जगह मिली हैं, जो पिछले साल के अंत में बांग्लादेशे के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज टीम ने घरेलू सीरीज जीती थी। हेड कोच डेरिन सैमी ने मोमेंटम बनाए रखा और टीम को अगले साल के विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं।
कोच सैमी ने कहा कि ये मैच 2027 विश्व कप की ओर एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करता हैं और बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला स्वीप और पिछले साल के अंत में इंग्लैंड पर जीत के बाद टीम के निर्माण के संकेत हैं। उन्होंने ये भी क हम उम्मीद करते हैं कि शर्तें चुनौतीपूर्ण होंगी लेकिन हम एक संस्कृति और मानसिकता बना रहे हैं जो क्रिकेट के ब्रांड को खेलने पर जोर देते हैं जो हमें अपने कुछ अहम मकसद के करीब ले जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi बेहतर मौके के लिए छोड़ें बिहार! युवा क्रिकेटर के पिता अड़ गए और बोले- बेटा कहलाए तो सिर्फ…
विंडीज टीम की घोषणा के अलावा, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कोचिंग सेटअप में बदलाव की पुष्टि की। पूर्व फास्ट बॉलर और 2012 टी-20 विश्व कप विजेता रवि रामपॉल ने जेम्स फ्रैंकलिन की जगह बॉलिंग कोच के रूप में ली।
WI Full Squad: वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कैटी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, अलज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जैन एस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।