Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs RCB: कोलकाता की बारिश ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्‍टम देगा राहत

    Eden Gardens Drainage System इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगया। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा मैच के दौरान में बारिश के आसार हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 की शुरुआत फीकी पड़ सकती है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 21 Mar 2025 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    कोलकाता में लगातार हो रही बारिश। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच टक्‍कर होगी। यह मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता में आज भारी बारिश हुई। इसके अलावा मैच के दौरान में बारिश के आसार हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 की शुरुआत फीकी पड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में कल बारिश की संभावना

    एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 22 मार्च को कोलकाता में बारिश की संभावना है। शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्‍यूनतम 21 डिग्री रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। विजिबिलिटी 6 किमी रहने की उम्‍मीद है। शाम के समय वर्षा की संभावना 25 प्रतिशत तक है।

    वहीं 35 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि, रात में बारिश की संभावना घटकर 9 प्रतिशत रह जाएगी। ऐसे में मैच के दौरान बारिश आती है और रुक जाती है तो कुछ ही देर में मैच शुरू हो सकता है। यह सब संभवन हो पाएगा ईडन गार्डन्‍स के ड्रेनेज सिस्‍टम के कारण। आइए जानते हैं कि ईडन गार्डन्‍स का ड्रेनेज सिस्‍टम कैसा है।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 की शुरुआत रहेगी फीकी, मौसम बनेगा विलेन! जानिए क्या हो पाएगा पूरा मैच या फैंस होंगे निराश

    ईडन गार्डन्‍स का ड्रेनेज सिस्‍टम

    कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स का ड्रेनेज‍ सिस्‍टम काफी अच्‍छा है। ऐसे में अगर बारिश रुकती है तो करीब 30 मिनट बार मैच शुरू हो सकता है। ईडन गार्डन्‍स में छेद वाले पाइप, बजरी और रेत के साथ तीन-लेयर डिजाइन है, जो बारिश के पानी को जल्‍दी सोख लेती हैं। निचली लेयर में पाइप होते हैं जो एक नेटवर्क बनाते हैं, जिससे पानी की निकासी में सुविधा होती है।

    पाइप के ऊपर बजरी की एक परत होती है, जो रेत के लिए एक सहारे के रूप में कार्य करती है और इसे पाइप में प्रवेश करने से रोकती है। सबसे ऊपरी परत रेत होती है जो पानी को नीचे जाने देती है। ईडन गार्डन्स को बारिश के दौरान पूरा कवर किया जाता है, इससे आउटफील्ड पर पानी जमा नहीं होता है। ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्‍टम भारत में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: 5 फ्रेंचाइजियों ने खेला बड़ा दांव, सीजन से पहले बदल डाले कप्तान; 2 ने नौसिखियों पर जताया भरोसा