Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 की शुरुआत रहेगी फीकी, मौसम बनेगा विलेन! जानिए क्या हो पाएगा पूरा मैच या फैंस होंगे निराश

    इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेजबान टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होना है। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है वो जानने के बाद फैंस को निराशा हाथ लगेगी। फैंस चाहेंगे कि मैच पूरा हो और कोई परेशानी नहीं आए। हालांकि इसकी उम्मीद कम है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 20 Mar 2025 08:55 PM (IST)
    Hero Image
    केकेआर और आरसीबी के मैच में बारिश बन सकती है बाधा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की शुरुआत शनिवार से हो रही है। पहले मैच में मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू से होना है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस मैच बारिश बाधा बन सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग मैच वाले दिन ज्यादा सकारात्मक दिखाई नहीं दे रहा है। विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में पूरे राज्य में तेज हवाओं के साथ-साथ तूफान की भी आशंका जताई है और इसमें कोलकाता भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें-IPL 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, कोलकाता-लखनऊ के मैच का वेन्यू हुआ चेंज, जानिए क्या है वजह

    क्या है संभावना?

    आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को होना है और इसी मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी। हालांकि, मौसम विभाग ने जो कहा है उससे फैंस को निश्चित तौर पर निरााश होगी। मौसम विभाग ने कहा, "हवाओं के पैटर्न को देखते हुए और बंगाल की खाड़ी से निचले ट्रोपोशेफरिक लेवल में आई नमी के कारण बिजली कड़कने के साथ तूफान और तेज हवाएं 20 से 22 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को प्रभावित कर सकती हैं।"

    मौसम विभाग के मुताबिक 40-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं, बिजली कड़कना, ओले गिरना और हल्की बारिश बीरभूम, मुर्शीधाम, नाडिया, जैसे कई इलाकों को प्रभावित कर सकती हैं।

    बदल गया शेड्यूल

    इस बीच आईपीएल के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। छह अप्रैल को कोलकाता में होने वाला मैच अब गुवाहाटी में शिफ्ट कर दिया गया है। ये मैच कोलकाता और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना था। मैच तो छह अप्रैल को होना था लेकिन अब कोलकाता की जगह गुवाहाटी में इस मैच का आयोजन किया जाएगा। इसका कारण है कि राम नवमी होने के चलते कोलकाता पुलिस ने मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है जिसके चलते मैच का स्थान बदला गया है।

    यह भी पढ़ें- IPL New Rule: गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, आईपीएल 2025 से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला