Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स से हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 02 May 2018 05:05 PM (IST)

    अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने दिल्ली की टीम उतरेगी।

    IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स से हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

    योगेश शर्मा, नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बुधवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आइपीएल के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। हालांकि अय्यर की कोशिश अपनी टीम को घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर भी लाने की भी रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की टीम जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान से मैच डकवर्थ लुइस पद्धति के तहत 10 रन से हार गई थी। दिल्ली अपने घर में इस सत्र में दो मैच खेल चुकी है जिसमें उसे एक हार और एक में जीत हासिल हुई। दिल्ली ने घर में अपना आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 55 रनों से जीता था लेकिन फिर दिल्ली चेन्नई सपुर किंग्स से अपना पिछला मैच पुणे में 13 रन से हारकर पटरी से उतर गई।

    आठ मैचों के बाद छह हार झेल चुकी दिल्ली फिलहाल तालिका में आखिरी पायदान पर है और उसका नॉकआउट में पहुंचने का रास्ता फिलहाल कठिन है। श्रेयस के नेतृत्व में तुलना करें तो उसमें सुधार देखने को मिला है और उसने चेन्नई के खिलाफ भी वह 212 रनों के बड़े लक्ष्य को पाने के करीब पहुंचकर हारी थी। उन्होंने अपनी कप्तानी के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 40 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर टीम को 55 रनों से जीत दिलाई थी लेकिन चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में रन आउट हो गए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और ऑलराउंडर विजय शंकर भी जरूरत पडऩे पर अपने बल्ले से योगदान देने का दमखम रखते हैं। पंत ने चेन्नई के खिलाफ 45 गेंदों में 79 रन जबकि शंकर ने 31 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 11 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अन्य गेंदबाजों के मदद नहीं करने के कारण दिल्ली की टीम स्कोर का बचाव नहीं कर पाती। 

    उतार-चढ़ाव से गुजर रही राजस्थान : राजस्थान की टीम भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही है जिसने अपने पिछले मैच में अपने घरेलू मैदान जयपुर में 11 रन से करीबी हार झेली। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान फिलहाल टूर्नामेंट में फिलहाल पांचवें नंबर पर है। उसने अपने सात मैचों में चार हारे हैं जबकि तीन जीते हैं। राजस्थान कमजोर दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी लेकिन उसके लिए उसके बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। राजस्थान पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 11 रन से हार गई थी।

    आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें