Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs RR: पैसा वसूल मुकाबले में जीती दिल्‍ली, सुपर ओपर में राजस्‍थान को रौंदा; स्‍टार्क की सटीक यॉर्कर ने किया कमाल

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 11:53 PM (IST)

    दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में बुधवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बीच टक्‍कर हुई। 189 रन चेज करने उतरी राजस्‍थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। दिल्‍ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की सटीक यॉर्कर के चलते राजस्‍थान 20वें ओवर में 8 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में दिल्‍ली ने जीत दर्ज की।

    Hero Image
    सुपर ओवर में दिल्‍ली को मिली जीत। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में बुधवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बीच हुआ मैच बेहद रोमांचक रहा। 189 रन चेज करने उतरी राजस्‍थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। दिल्‍ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की सटीक यॉर्कर के चलते राजस्‍थान 20वें ओवर में 8 रन ही बना सकी। ऐसे में 18वें सीजन का पहला सुपर ओवर फैंस को देखने को मिला। सुपर ओवर में दिल्‍ली ने जीत दर्ज की और अब अक्षर पटेल की कप्‍तानी वाली टीम प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान ने पूरा ओवर भी नहीं खेला

    सुपर ओवर में 2 ही विकेट गिर सकते हैं। राजस्‍थान के रियान पराग और शिमरोन हेटमायर बल्‍लेबाजी करने आए। पराग अपनी गलती से रन आउट हुए ऐसे में यशस्‍वी को मैदान पर आना पड़ा। यशस्‍वी भी 5वीं गेंद पर रन आउट हो गए। राजस्‍थान टीम 11 रन पर ढेर हो गई और दिल्‍ली को 12 रन का टारगेट मिला। सुपर ओवर में दिल्‍ली की ओर से मिचेल स्‍टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की। राजस्‍थान की ओर से संदीप शर्मा ने सुपर ओवर किया। वहीं केएल राहुल और ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स बल्‍लेबाजी के लिए उतरे और उन्‍होंने दिल्‍ली को जीत दिला दी। 

    मुकाबले का हाल

    दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खराब शुरुआत के बावजूद पहली पारी में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क के जल्दी आउट होने के बाद लोकेश राहुल और अभिषेक पोरल ने साझेदारी कर पारी को संभाला। राहुल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

    राहुल की पारी भले ही थोड़ी धीमी रही, लेकिन करुण नायर और फ्रेजर मैकगर्क के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने जिम्मेदारी संभाली। यदि उनके और पोरल के बीच यह साझेदारी न होती, तो दिल्ली की टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाती। हालांकि, पोरल अर्धशतक से सिर्फ एक रन दूर रहकर आउट हो गए।

    अक्षर की पारी ने दी मजबूती

    अक्षर पटेल जब मैदान में उतरे तो उन्होंने पहले से ही तय रणनीति के तहत बल्लेबाजी की। उन्होंने न सिर्फ तेजी से रन बनाए, बल्कि राजस्थान के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ भी बिगाड़ दी। स्टब्स के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को मजबूती दी। यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्षर ने कप्तानी की जिम्मेदारी को बल्लेबाजी में भी बखूबी निभाया।

    अंत के ओवरों में 112 रन

    पहले 10 ओवरों में दिल्ली ने केवल 76 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 150 का स्कोर भी नहीं बना पाएगी। लेकिन अंतिम 10 ओवरों में दिल्ली ने 112 रन जोड़कर स्कोर को 189 तक पहुंचाया। राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा आखिरी ओवरों में लय में नजर नहीं आए। उन्होंने चार वाइड और एक नो बॉल फेंकी, जिससे उनके ओवर में कुल 19 रन बने।

    फ्रेजर मैकगर्क फिर हुए फ्लॉप

    दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। जैक फ्रेजर मैकगर्क को लगातार छठी बार ओपनिंग का मौका मिला, लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप रहे। आक्रामक बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले मैकगर्क ने मात्र 9 रन बनाए और 2.3 ओवर में टीम के 34 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

    अब तक खेले गए छह मैचों में उनके स्कोर क्रमशः 1, 36, 0, 7, 0 और 9 रहे हैं। यानी कुल मिलाकर उन्होंने केवल 55 रन बनाए हैं। इसके बावजूद टीम प्रबंधन उन पर भरोसा जताता रहा है। हालांकि फाफ डु प्लेसिस के बाहर होने के बाद उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह अब तक उस पर खरे नहीं उतर सके हैं। इस मैच में तेज गेंदबाज जाफर आर्चर ने उनकी पारी पर जल्दी विराम लगा दिया।

    करुण नायर बिना खाता खोले लौटे

    फ्रेजर के आउट होने के बाद उम्मीद थी कि अनुभवी करुण नायर टीम को संभालेंगे, लेकिन रनिंग बिटवीन द विकेट्स की खराब समझ के कारण वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अभिषेक पोरल के साथ तालमेल की कमी का खामियाजा उन्हें रन आउट होकर चुकाना पड़ा। संदीप शर्मा ने उन्हें रन आउट किया।

    शुरुआती ओवर्स में राजस्थान की गेंदबाजी में दिखी धार

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सफल रहा। टीम ने पावरप्ले में ही 46 रन देकर दिल्ली के दो अहम विकेट चटकाए। आर्चर ने अपनी तेज गेंदबाजी से शुरू से ही दबाव बनाया, वहीं नायर को रन आउट कर दिल्ली की स्थिति और कमजोर कर दी।

    राजस्थान के गेंदबाजों ने पूरी पारी में सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की। पावरप्ले के बाद उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। तेज और स्पिन, दोनों गेंदबाजों ने मिलकर रनगति पर अंकुश लगाया और नियमित अंतराल पर विकेट झटके। हालांकि, अंतिम ओवर्स में टीम के गेंदबाज संजू की रणनीति पर खरे नहीं उतरे। टीम ने जमकर रन लुटाए। दो विकेट जल्दी गिराने के बाद भी गेंदबाज इस शानदार शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे।

    राजस्‍थान को मिली मजबूत शुरुआत

    189 रन चेज करने उतरी राजस्‍थान को यशस्‍वी जायसवाल और संजू सैमसन ने मजबूत शुरुआत दी। छठे ओवर में संजू सैमसन कुछ तकलीफ में नजर आए। ऐसे में वह रिटायर आउट हो गए। संजू ने 19 गेंदों पर 31 रन जड़े। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आए रियान पराग को दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने बोल्‍ड किया। रियान ने 11 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाए।

    अर्धशतक लगाने के बाद यशस्‍वी जायसवाल ज्‍यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। कुलदीप यादव की गेंद पर वह मिचेल स्‍टार्क को कैच थमा बैठे। जायसवाल ने 37 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 3 चौके और 4 छक्‍के भी लगाए। नीतीश राणा ने फिफ्टी लगाई। उन्‍होंने 28 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल 26 के स्‍कोर रन आउट हुए। ऐसे में राजस्‍थान भी 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

    ये भी पढ़ें: PSL के टॉप-10 खिलाड़ी भी ऋषभ पंत से सस्ते, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड प्लेयर है सबसे महंगा; देखें पूरी लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner