Move to Jagran APP

DC vs SRH: 'जो सोचा था वो नहीं...' ऋषभ पंत ने बताया गेम प्लेन में कहां हुई चूक, टीम को पटरी पर लाने के लिए करेंगे यह काम

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए कुलदीप यादव ही चुनौती दे पाए और चार विकेट चार विकेट अपने नाम किए। जवाब में दिल्‍ली की शुरुआत खराब रही लेकिन जैक फ्रेजर मक्‍गर्क ने 15 गेंद में अर्धशतक लगाकर टीम को पटरी पर लाने का काम किया लेकिन उनके आउट होने के बाद ही लक्ष्‍य दिल्‍ली की पहुंच से दूर हो ता चला गया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Sun, 21 Apr 2024 06:30 AM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2024 06:30 AM (IST)
ऋषभ पंत ने मैच हारने के बाद कही यह बात। फोटो- सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर 67 रन की इस शानदार जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत निराश दिखे। उन्होंने कहा कि जो सोचा था वह नहीं हुआ। हालांकि, अगले मैच में होमवर्क करके आने के बात कही। साथ ही आज के मैच में जो गलतियां हुईं हैं उसे सुधारने की बात कही।

loksabha election banner

आईपीएल 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 266 रन का स्कोर बनाया। ट्रेविस हेड ने ताबतोड़ 89 रन की पारी खेली तो अभिषेक शर्मा ने 46 रन का योगादान दिया। अंत में शाहबाज ने नाबाद अर्धशकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 199 रन पर सिमट गई। जेक फ्रेजर ने 65 रन तो ऋषभ पंत ने 44 रन बनाए।

पंत ने बताया गेम प्लान

हार के बाद ऋषभ पंत ने कहा, यही सोच थी कि बाद में थोड़ी ओस आएगी। हमने सोचा था कि 230 तक रोक देंगे तो हमारे पास मौका होगा। पावरप्‍ले बड़ा अंतर साब‍ित हुआ। 120-130 रन पावरप्‍ले में बन चुके थे और यही अंतर साबित हुआ। जब आपके पास 260-270 रन का स्‍कोर होता है तो गेंदबाजों के पास एक अच्‍छा मौका होता है, वह खुलकर गेंदबाजी कर सकते हैं।

यह भी पढे़ं- DC vs SRH: '4 4 6 4 6 6...' Jake Fraser McGurk ने बिगाड़ी वॉशिंगटन सुंदर की लाइन लेंथ, 15 गेंद पर जड़ी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

टीम को पटरी पर लाने की जरूरत

पंत ने आगे कहा, उम्‍मीद है कि हम क्‍लीयर माइंडसेट के साथ उतरेंगे। फ्रेजर बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। हम एक टीम की तरह जुड़कर चलते हैं। यह हार पचाना मुश्किल है, लेकिन हम देखेंगे कि इस मैच में क्‍या गलतियां रही हैं और उन्‍हें आगे वाले मैचों में सुधारने का काम करेंगे।

यह भी पढे़ं- PAK vs NZ 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच में 90 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, 7 विकेट से पाकिस्तान ने दर्ज की जीत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.