Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC Vs RR IPL Match Today: दिल्ली में पहली जीत की तलाश में कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स से आज कांटे की टक्कर

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:40 AM (IST)

    अक्षर पटेल (Axar Patel Delhi Capitals) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को राजस्थान रायल्स के विरुद्ध उतरेगी तो वह घर पर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। कप्तान अक्षर पटेल के नेतृत्व में टीम न सिर्फ शानदार प्रदर्शन कर रही है बल्कि खिलाड़ी अपनी क्षमता से बढ़कर खेल दिखा रहे हैं। वहीं संजू (Sanju Samson) पिछले दो मैचों से लय में नहीं हैं

    Hero Image
    DC Vs RR IPL Match Today: दिल्ली में पहली जीत की तलाश में कैपिटल्स

    लोकेश शर्मा, जागरण नई दिल्ली: IPL Match Today DC Vs RR: शुरुआती चार में से चार मुकाबले जीतकर जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने स्थायी घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पहुंची तो उसे रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यूं तो दिल्ली ने अपने शुरुआती दो घरेलू मुकाबले अपने दूसरे घरेलू मैदान विशाखापत्तनम में खेले थे और दोनों ही जीते थे। लेकिन दिल्ली आते ही उसे टूर्नामेंट की पहली हार मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जब अक्षर पटेल (Axar Patel Delhi Capitals) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को राजस्थान रायल्स के विरुद्ध उतरेगी तो वह 'घर' पर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। कप्तान अक्षर पटेल के नेतृत्व में टीम न सिर्फ शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि खिलाड़ी अपनी क्षमता से बढ़कर खेल दिखा रहे हैं। वहीं संजू (Sanju Samson) पिछले दो मैचों से लय में नहीं हैं और टीम की जीत के लिए उनका बल्ला चलना बेहद जरूरी होगा।

    दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी और संयमित बल्लेबाजी राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) के मुकाबले मजबूत दिख रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली के दबंग इस बार रजवाड़ों पर भारी पड़ सकते हैं।

    DC Vs RR: दिल्ली कैपिटल्स को यशस्वी से सतर्क रहना होगा  

    राजस्थान के आरंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फार्म में हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि शुरुआती मुकाबलों में उनका प्रदर्शन औसत रहा था, लेकिन अब वह लय में लौट आए हैं। अरुण जेटली स्टेडियम जैसे छोटे मैदान पर वह दिल्ली के गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। राजस्थान ने अब तक छह मैच में कुल दो ही जीत प्राप्त की है। यदि इस मैच को जीतना है तो जायसवाल का बल्ला चलना बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: DC vs RR Pitch Report: बल्‍लेबाज मचाएंगे तांडव या गेंदबाजों को होगा बोलबाला, जानें अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच का हाल

    केएल राहुल बन सकते हैं खतरे की घंटी

    दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे केएल राहुल अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। मुंबई के विरुद्ध वह एक खराब शाट खेलकर आउट हो गए थे, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान में वह मध्यक्रम में संकटमोचक की भूमिका निभा रहे हैं और इस मुकाबले में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

    फाफ डु प्लेसिस की चोट के बाद ओप¨नग की जिम्मेदारी फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल पर आ गई है। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज अब तक इस मौके को भुना नहीं पाए हैं। मुंबई के खिलाफ मैकगर्क शून्य पर आउट हो गए थे, जिससे टीम की शुरुआत खराब रही। इसका असर मध्यक्रम पर पड़ा और टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पोरेल ने 33 रन जरूर बनाए लेकिन वे लगातार टीम के लिए स्कोर नहीं बना पा रहे है।

    स्टार्क होंगे तुरुप का इक्का

    दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो मिशेल स्टार्क अपनी रफ्तार और आक्रामकता से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। मुकेश कुमार के साथ उनकी जोड़ी ने अब तक अच्छा प्रभाव डाला है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

    राजस्थान की बल्लेबाजी दिख रही फीकी

    राजस्थान की बल्लेबाजी दिल्ली के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। संजू सैमसन फार्म में हैं लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। नीतीश राणा भी एक-दो मुकाबलों को छोड़ दें तो बल्ले से योगदान नहीं दे पा रहे हैं। रियान पराग शुरुआत तो अच्छी करते हैं, लेकिन उन्हें पारी को लंबा खींचने की जरूरत है। नतीजतन, मध्यक्रम पर दबाव आ जाता है, और हेटमायर तथा ध्रुव जुरैल पर ज्यादा भार पड़ता है। वहीं गेंदबाजी में केवल जोफ्रा आर्चर ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

    DC Vs RR Full Squads IPL: दिल्ली और राजस्थान की टीमें-

    दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चामीरा, कुलदीप यादव ।

    राजस्थान रायल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरैल, नितीश राणा, युद्धवीर ¨सह, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, वा¨नदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय ¨सह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा।