Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs RR Pitch Report: बल्‍लेबाज मचाएंगे तांडव या गेंदबाजों को होगा बोलबाला, जानें अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच का हाल

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 05:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 32वें मैच में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टक्‍कर होगी। यह मुकाबला दिल्‍ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दिल्‍ली में यह 18वें सीजन का दूसरा मैच होगा। इससे पहले रविवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस की इस ग्राउंड पर टक्‍कर हुई थी। तब बाजी मुंबई ने मारी थी। घरेलू मैदान पर दिल्‍ली को हार मिली थी।

    Hero Image
    घर पर जीत दर्ज करना चाहेगी दिल्‍ली कैपिटल्‍स।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 32वें मैच में बुधवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगा। यह मैच दिल्‍ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दिल्‍ली में यह 18वें सीजन का दूसरा मैच होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले रविवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस की इस ग्राउंड पर टक्‍कर हुई थी। तब बाजी मुंबई ने मारी थी। घरेलू मैदान पर दिल्‍ली को हार का स्‍वाद चखना पड़ा था। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। साथ ही यह बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों में से किसे मदद करेगी।

    पिच से बल्‍लेबाजों को मिलेगी मदद

    दिल्‍ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों को तूफानी पारी खेलने में मदद मिलती है। दिल्‍ली की पिच से गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद नहीं मिलने वाली है। ऐसे में फास्‍ट बॉलर्स को अगर विकेट चटकाना है तो थोड़ा जोर लगाना होगा। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिलने के आसार हैं।

    कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

    बुधवार को दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो प्‍लेयर्स को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 16 अप्रैल को दिल्ली में अच्छी-खासी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। तब गर्मी से हल्‍की निजात मिल सकती है।

    अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड

    अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 90 IPL मैच खेले जा चुके हैं। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 मैच जीते हैं। साथ ही चेज करने वाली टीमों ने 46 मैच अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। इस ग्राउंड पर हाइएस्‍ट स्‍कोर हैदराबाद के नाम (266/7 बनाम DC, 2024) और लोएस्‍ट टोटल दिल्‍ली (83, बनाम CSK, 2013) के नाम है। दिल्‍ली में सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) ने खेली थी।

    होम ग्राउंड पर दिल्‍ली का प्रदर्शन

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में 83 मैच खेले हैं। घरेलू मैदान पर दिल्‍ली ने 36 मैच जीते हैं और 45 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने इस मैदान पर 12 मैच खेले हैं और 5 मैच जीते हैं। दिल्‍ली के घर पर राजस्‍थान को 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्‍ली का बेस्‍ट स्‍कोर 257 रन और राजस्‍थान का 220 रन है।

    ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: 'बंगाली न्‍यू ईयर' पर जीत का तोहफा नहीं दे पाई कोलकाता, रोमांच की हदें पार करने वाले मैच में पंजाब की हुई बल्‍ले-बल्‍ले