Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs LSG Head To Head: दिल्‍ली-लखनऊ के बीच होती है कांटे की टक्‍कर, मैच से पहले जान लीजिए किस टीम का पलड़ा भारी

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 05:16 PM (IST)

    DC vs LSG Head To Head इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में सोमवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स की बीच टक्‍कर होगी। यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दिल्‍ली कैपिटल्‍स का दूसरा होम ग्राउंड भी है। लीग के 18वें सीजन से पहले दोनों ही फ्रेंचाइजी ने अपने कप्‍तान बदले थे।

    Hero Image
    दिल्‍ली और लखनऊ के बीच खेले गए 5 मैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में सोमवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स की बीच टक्‍कर होगी। यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दिल्‍ली कैपिटल्‍स का दूसरा होम ग्राउंड भी है। लीग के 18वें सीजन से पहले दोनों ही फ्रेंचाइजी ने अपने कप्‍तान बदले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षर पटेल दिल्‍ली की तो ऋषभ पंत लखनऊ की कमान संभालते नजर आएंगे। पिछले सीजन तक दोनों ही प्‍लेयर दिल्‍ली के लिए खेलते थे। पंत दिल्‍ली के कप्‍तान तो अक्षर उपकप्‍तान थे। पंत लीग के इतिहास के सबसे महंगे प्‍लेयर भी हैं। पिछले साल के अंत में हुए मेगा ऑक्‍शन में दिल्‍ली ने उन्‍हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    कांटे की टक्‍कर देखने को मिलेगी

    आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिलती है। दोनों ही टीमों के बीच लीग में अब तक 5 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान लखनऊ का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने लीग में अब तक 3 मुकाबले जीते हैं। वहीं दिल्‍ली ने 2 मैच पर कब्‍जा जमाया है।

    विशाखापत्तनम में लखनऊ पहली बार खेलेगी। हालांकि, दिल्‍ली अपने इस दूसरे घरेलू मैदान पर कई टीमों से टकरा चुकी है। विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अब तक 7 मैच खेले हैं। इस दौरान दिल्‍ली ने 3 मुकाबलों पर ही कब्‍जा जमाया है। दूसरे घर पर दिल्‍ली को 4 मैच में हार का मुंह भी देखना पड़ा है। दिल्‍ली ने पहले बैटिंग करते हुए 2 और चेज करते हुए 1 मैच जीता है।

    ये भी पढ़ें: SRH vs RR Playing 11: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिला मौका, 'कप्तान' संजू सैमसन चोट के बाद भी क्यों चुने गए इम्पैक्ट प्लेयर?

    हेड टू हेड के आंकड़े

    • कुल मैच: 5
    • दिल्‍ली ने जीते: 2
    • लखनऊ ने जीते: 3

    पिछले सीजन में प्रदर्शन

    पिछले सीजन दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 2 बार आमना-सामना हुआ था। दोनों ही मुकाबलों पर दिल्‍ली ने कब्‍जा जमाया था। IPL 2024 के 26वें मैच में DC ने LSG को 6 विकेट से परास्‍त किया था। 17वें सीजन के 64वें मैच में दोनों टीम एक बार फिर टकराई थी। इस मैच में भी बाजी दिल्‍ली ने मारी थी और लखनऊ को 19 रन से शिकस्‍त दी थी।

    ये भी पढ़ें: DC vs LSG Live Streaming: बदले हुए कप्‍तानों के साथ उतरेंगी दिल्‍ली और लखनऊ; जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला