Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs RR: सीजन की सबसे फिसड्डी टीमों के बीच होगा मुकाबला, इज्जत बचाने उतरेगी चेन्नई और राजस्थान

    Updated: Mon, 19 May 2025 05:40 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वे प्लेऑफ की दौड़ से काफी पहले ही बाहर हो गईं। अगले मुकाबले में दोनों टीमें लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

    Hero Image
    लाज बचाने उतरेंगी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम।

     लोकेश शर्मा, जागरण, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वे प्लेऑफ की दौड़ से काफी पहले ही बाहर हो गईं। मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो दोनों के लिए औपचारिकता मात्र है, लेकिन इज्जत की लड़ाई जरूर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान बदले, किस्मत नहीं

    चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई थी, लेकिन वह बीच सीजन में ही चोटिल हो गए। इसके बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने कमान संभाली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टीम तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और उसके लिए यह सीजन भूलने लायक रहेगा। वहीं, राजस्थान की कहानी भी कुछ अलग नहीं रही। संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद रियान पराग को कप्तान बनाया गया, लेकिन वे टीम को जीत की राह पर नहीं ला सके। हालांकि इस मुकाबले में सैमसन ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है।

    आयुष महात्रे और जडेजा ही कर रहे संघर्ष

    चेन्नई के लिए इस सीजन में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया है। गेंद से वे थोड़े फीके रहे, लेकिन धोनी ने जब उन्हें टॉप आर्डर में भेजा तो उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। वहीं, आयुष महात्रे को बीच सीजन में टीम में शामिल किया गया और उन्होंने प्रभावित किया है। इनके अलावा शिवम दुबे, शेख रशीद, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी और खुद धोनी का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। हार का कारण चेन्नई का सबसे ज्यादा खराब बल्लेबाजी क्रम का होना ही रहा है।

    राजस्थान के पास है युवा जोश

    राजस्थान की बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। सूर्यवंशी ने कम उम्र में शतक लगाकर सभी को चौंकाया है। जायसवाल इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके साथ ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन जीत तक टीम को नहीं पहुंचा सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें इस निराशाजनक सीजन का अंत कैसे करती हैं जीत के साथ या एक और हार के साथ।

    यह भी पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत नहीं लेगा एशिया कप में हिस्सा की खबर निकली झूठी, BCCI ने अफवाहों को किया खारिज