Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सचिन की तरह मिलेगी धोनी को विदाई...' पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर की भावुक अपील, कहा- अगर आखिरी मैच तो माही लगाएं सिक्स

    Updated: Sun, 12 May 2024 04:50 PM (IST)

    आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद धोनी ने चेन्नई के फैंस का प्यार देखकर वादा किया था कि वह 2024 का आईपीएल भी खेलेंगे। घुटने की सर्जरी के बाद धोनी ने अपना वादा पूरा किया और आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई की जर्सी में मैदान पर वापस नजर आए। धोनी ने मौजूदा सीजन में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की है।

    Hero Image
    आईपीएल 2024 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का चेपॉक में 12 मई 2024 को अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतर सकते हैं। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि धोनी के लिए यह भावनात्मक विदाई हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद, धोनी ने चेन्नई के फैंस का प्यार देखकर वादा किया था कि वह 2024 का आईपीएल भी खेलेंगे। घुटने की सर्जरी के बाद धोनी ने अपना वादा पूरा किया और आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई की जर्सी में मैदान पर वापस नजर आए। अब सीएसके के सीजन के आखिरी घरेलू मैच से पहले सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इच्छा जताई है कि धोनी कुछ छक्के लगाकर फैंस को झूमने का मौका दें।

    गावस्कर को भावनात्मक विदाई की उम्मीद

    गावस्कर ने कहा, मुझे उसे आते हुए और कुछ छक्के लगाते हुए देखना अच्छा लगेगा, लेकिन यह भावनात्मक होने वाला है। मेरा मतलब है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा उन्हें पता चल जाएगा कि मैच कहां खड़ा है। सीएसके जीतने वाली है या आरआर जीतने वाली है। मुझे लगता है कि यह उसी तरह भावनात्मक होगा जब सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेला था।

    यह भी पढे़ं- ऋषभ पंत या संजू सैमसन? पार्थिव पटेल ने बताया कौन करेगा T20 World Cup में Team India के लिए विकेटकीपिंग

    विस्फोटक अंदाज में की है बल्लेबाजी

    बता दें कि धोनी ने मौजूदा सीजन में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की है। दस पारियों में 226.66 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने शानदार हिट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और सीजन में अब तक 12 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 4 गेंद पर नाबाद 20 रन की पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'सूटकेस में गन लेकर चलता हूं…' बीच इंटरव्यू में ईशांत शर्मा ने दी खुलेआम धमकी, वीडियो वायरल हुआ तो पता चली सच्चाई