Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 'वह मेरे पिता के समान...' CSK के इस गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- MS Dhoni रखते हैं पूरा ध्यान

    Updated: Sat, 04 May 2024 06:28 PM (IST)

    पथिराना ने 2022 में धोनी के नेतृत्व में आईपीएल में डेब्यू किया और तब से वह टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं। सीएसके के लायंस अपक्लोज शो में पथिराना ने कहा मेरे पिता के बाद मेरे क्रिकेट जीवन में ज्यादातर वह मेरे पिता की भूमिका निभा रहे हैं। पथिराना आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक 6 मैच में 13 विकेट ले चुके हैं।

    Hero Image
    पथिराना, एमएस धोनी को मानते हैं पिता समान। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका और सीएसके के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने हाल ही में खुलासा किया कि वह एमएस धोनी को अपने पिता के रूप में देखते हैं। पथिराना ने 2022 में धोनी के नेतृत्व में आईपीएल में डेब्यू किया और तब से वह टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं। लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम में अपने कार्यकाल के दौरान, पथिराना को पूर्व सीएसके कप्तान से अमूल्य मार्गदर्शन मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन कूल के मार्गदर्शन में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज ने अद्भुत प्रदर्शन किया है। मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक और शानदार सीजन खेल रहे हैं। अपने क्रिकेटिंग करियर पर धोनी के प्रभाव के बारे में बोलते हुए, पथिराना ने कहा कि वह उन्हें कुछ भी नहीं बताते हैं, लेकिन आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी बातें बताते रहते हैं।

    'पथिराना ने धोनी को बताया पिता समान'

    सीएसके के लायंस अपक्लोज शो में पथिराना ने कहा, मेरे पिता के बाद, मेरे क्रिकेट जीवन में, ज्यादातर वह मेरे पिता की भूमिका निभा रहे हैं। क्योंकि वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और वह मुझे कुछ सलाह देते है कि मुझे क्या करना है। जब मैं मैदान में होता हूं और मैदान के बाहर होता हूं तो वह बहुत सी बातें नहीं बताते हैं। वह बस छोटी-छोटी बातें बताते हैं, लेकिन इससे बहुत फर्क पड़ता है और इससे मुझमें बहुत आत्मविश्वास मिलता है।

    यह भी पढ़ें- MI vs KKR: 'कहां छिपा रखा था...' वेंकटेश अय्यर ने एलिसा हीली को लेकर किया मजाक, मिचेल स्टार्क ने दिया यह शानदार जवाब

    आगे बोलते हुए पथिराना ने धोनी से एक और सीजन के लिए सीएसके के लिए खेलना जारी रखने का अनुरोध किया। पथिराना ने कहा, माही भाई अगर आप एक और सीजन खेल सकते हैं, तो कृपया हमारे साथ खेलें। अगर मैं यहां हूं।''

    आईपीएल में अपने नाम का बजवाया है डंका

    आईपीएल 2024 में 21 वर्षीय खिलाड़ी अब तक सीजन का तीसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है, जिसके नाम 6 पारियों में 13 की औसत और 7.68 की इकॉनमी से 13 विकेट हैं। इससे पहले, 2023 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 12 पारियों में 19.52 की औसत और 8 की इकोनॉमी से 19 विकेट अपने नाम किए थे।

    यह भी पढ़ें- Video: 'तेरी जगह एक पत्थर रख देता तो वो भी...' Yashasvi Jaisawal पर आग बबूला हुए Ashwin, सुनाया खराब फील्डिंग का किस्सा