Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs RR: चेपॉक पर R Ashwin ने जड़ा 'खास अर्धशतक', लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा के क्लब में मारी एंट्री

    Updated: Sun, 12 May 2024 07:14 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। राजस्थान के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने चेपॉक के मैदान पर 50 विकेट लेने का कारनाम किया। आर अश्विन ने रचिन रवींद्र को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हरहाल में यह मैच जीतना है।

    Hero Image
    आर अश्विन ने चेपॉक स्टेडियम पर पूरे किए 50 विकेट। फोटो-BCCI/IPL

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 61वां मैच चेपॉक में खेला गया। भारत और राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई के खिलाफ एक विकेट लेकर खास उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने चेपॉक पर 50 आईपीएल विकेट पूरे कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रियान पराग के नाबाद 47 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 141 का स्कोर बोर्ड पर लगाया। ध्रुव जुर जुरेल ने 28 रन का योगदान दिया। सिमरजीत ने तीन विकेट चटकाए।

    अश्विन ने चेपॉक पर लिए 50 विकेट

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज शुरुआत की। रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ के बीच 43 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को आर अश्विन ने तोड़ा। अश्विन ने रचिन रवींद्र को आउट कर एक खास उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने चेपॉक पर 50 विकेट लेने का कमाल किया।

    एक मैदान पर 50 या उससे अधिक IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • 70 - सुनील नारायण (कोलकाता)
    • 68 - लसिथ मलिंगा (मुंबई WS)
    • 58 - अमित मिश्रा (दिल्ली)
    • 52 - युजवेंद्र चहल (बेंगलुरु)
    • 52 - जसप्रित बुमराह (मुंबई WS)
    • 50 - आर अश्विन (चेन्नई)*

    इन गेंदबाजों ने भी किया है कमाल

    अश्विन से पहले यह कमाल पांच गेंदबाजों कर चुके हैं। सुनील नारायण ने कोलकाता की पिच पर यह कमाल किया है। लसिथ मलिंगा ने मुंबई के वानखेड़े पर 50 से अधिक विकेट लेने का कमाल किया है। इसी पिच पर बुमराह ने भी 50 से अधिक विकेट लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'सचिन की तरह मिलेगी धोनी को विदाई...' पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर की भावुक अपील, कहा- अगर आखिरी मैच तो माही लगाएं सिक्स

    यह भी पढे़ं- T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया ने घोषित की अपनी टीम; यहां देखें अभी तक घोषित हुए सभी टीमों का स्क्वाड