Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs RCB Playing 11: भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी! चेन्‍नई भी कर सकती बड़ा फेरबदल; जानें संभावित प्‍लेइंग 11

    IPL 2025 के 8वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। यह टक्‍कर चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगी। दोनों टीम अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं। चेन्‍नई ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में जानते हैं कि दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11 क्‍या हो सकती।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    होम ग्राउंड पर चलता है चेन्‍नई का सिक्‍का।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। 18वें सीजन के 8वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जंग देखने को मिलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह टक्‍कर चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगी। दोनों टीम अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं। चेन्‍नई ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से रौंदा था।

    दोनों टीम कर सकती हैं 1-1 बदलाव

    चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने दूसरे मैच में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। 18वें सीजन के अपने पहले मैच में आरसीबी भुवनेश्‍वर कुमार के बिना मैदान पर उतरी थी। अगर भुवनेश्‍वर फिट होते हैं तो उनकी प्‍लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। अगर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवी अंतिम 11 में आते हैं तो रसिख सलाम का पत्‍ता कट सकता है।

    इस तेज गेंदबाज की हो सकती वापसी 

    चेन्नई सुपर किंग्स भी चोट की समस्‍या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की फिटनेस पर अभी अपडेट नहीं आया है। पथिरान मुंबई के खिलाफ नहीं खेले थे। ऐसे में आज होने वाले मैच में उनकी वापसी की संभावना है। अगर श्रीलंका के तेज गेंदबाज की चेन्‍नई में वापसी होती है तो नाथन एलिस का पत्‍ता कट सकता है।

    ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने जड़ा IPL 2025 का पहला शतक, क्‍या आपको हर सीजन में पहली सेंचुरी ठोकने वाले बल्‍लेबाज का नाम है याद? देखें लिस्‍ट

    चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्‍लेइंग 11

    ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना, खलील अहमद।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11

    फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

    ये भी पढ़ें: CSK vs RCB Head To Head: चेन्‍नई-बेंगलुरु के बीच 'सदर्न डर्बी' का हाई वोल्‍टेज मुकाबला, सीएसके के सामने फिसड्डी रही है आरसीबी