CSK vs RCB Playing 11: भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी! चेन्नई भी कर सकती बड़ा फेरबदल; जानें संभावित प्लेइंग 11
IPL 2025 के 8वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। यह टक्कर चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगी। दोनों टीम अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं। चेन्नई ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में जानते हैं कि दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। 18वें सीजन के 8वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जंग देखने को मिलने वाली है।
यह टक्कर चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगी। दोनों टीम अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं। चेन्नई ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से रौंदा था।
Kadaikutty Singam 🦁➡️ Super Sam! 🥳
That style? Always constant!💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/IkX3Y3q40I
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2025
दोनों टीम कर सकती हैं 1-1 बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने दूसरे मैच में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। 18वें सीजन के अपने पहले मैच में आरसीबी भुवनेश्वर कुमार के बिना मैदान पर उतरी थी। अगर भुवनेश्वर फिट होते हैं तो उनकी प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। अगर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवी अंतिम 11 में आते हैं तो रसिख सलाम का पत्ता कट सकता है।
Here are 🤚 of our best performances against the Chennai Super Kings.
Let’s hope your favourite one, will be the next one. 🤞#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #CSKvRCB pic.twitter.com/7XHxE0JdUG
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 27, 2025
इस तेज गेंदबाज की हो सकती वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स भी चोट की समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की फिटनेस पर अभी अपडेट नहीं आया है। पथिरान मुंबई के खिलाफ नहीं खेले थे। ऐसे में आज होने वाले मैच में उनकी वापसी की संभावना है। अगर श्रीलंका के तेज गेंदबाज की चेन्नई में वापसी होती है तो नाथन एलिस का पत्ता कट सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।