CSK vs KKR Pitch Report: बल्लेबाजों की खैर नहीं, स्पिनर्स का होगा रुतबा; जानें चेपॉक की पिच किस करवट बैठेगी
आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर होगी। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई अपने पिछले 3 मैच हार चुकी है। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ चौथी हार से बचना चाहेंगे। दूसरी ओर लखनऊ से पिछला मैच हारने के बाद अब कोलकाता की नजर जीत की लय पाने पर होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में आज 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 3 बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगी। यह मैच चेन्नई होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
जीत के साथ 18वें सीजन का आगाज करने वाली चेन्नई हार की हैट्रिक लगा चुकी है। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ चौथी हार से बचना चाहेंगे। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स से पिछला मैच हारने के बाद अब कोलकाता की नजर जीत की लय पाने पर होगी। इस बीच आइए जानते हैं कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है।
चेपॉक की पिच का हाल
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम से हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां ड्राई सतह और धीमी गति से घूमने के कारण स्लोअर बालर्स को फायदा मिलता है। ऐसे में बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। स्पिन फ्रेंडली पिच के कारण बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में मुश्किल होगी। इस मैदान पर टीम टारगेट का पीछा करने के बजाय स्कोर बनाना पसंद करती हैं, क्योंकि दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है। कटर और वैरिएशन का उपयोग करने वाले तेज गेंदबाज भी प्रभावी हो सकते हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में स्पिनरों की अहम भूमिका देखने को मिली है।
इस सीजन खेले गए 3 मैच
- आईपीएल 2025 में चेन्नई के इस होम ग्राउंड पर अब तक 3 मैच खेल गए हैं।
- इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 मैच जीती है।
- 18वें सीजन में इस मैदान पर खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था।
- इसके बाद बेंगुलरु ने चेन्नई को 50 रन से और दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 25 रन से मात दी थी।
- चेन्नई के चेपॉक में अब तक 88 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं।
- इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 51 मैच पर कब्जा जमाया है।
- दूसरी ओर बाद में बैटिंग करने वाली टीम 37 मैच ही जीत सकी है।
- इतना ही नहीं टॉस जीतने और हारने वाली टीम ने 44-44 मैच में जीत दर्ज की है।
चेन्नई के मौसम का हाल
11 अप्रैल को चेन्नई के मौसम की बात करें तो यह गर्म रहने वाला है। दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 27 ड्रिगी रहने का अनुमान है। ऐसे में मैच के दौरान प्लेयर्स को उमस का सामना करना होगा। शाम को वर्षा की संभावना 9 प्रतिशत है। इतना ही नहीं शाम होते-होते चेन्नई में बादल छाए रहेंगे। 39 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।