CSK vs DC Playing-11: चेन्नई में होगी खब्बू गेंदबाज की एंट्री, दिल्ली कराएगी इस खिलाड़ी का डेब्यू!
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 18वें सीजन में अपनी दूसरी जीत की तलाश में है। अगले मैच में इस टीम का सामना अपने घर चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा जो जीत की हैट्रिक लगाने को बेसब्र है। दिल्ली के लिए चेन्नई को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा। जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में अभी तक अपने दमदार खेल से फैंस को खुश करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने असली चुनौती आने वाली है। ये चुनौती है चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने की। ये मैच चुनौती इसलिए है क्योंकि दिल्ली को चेन्नई का सामना उसके घर चेपॉक में करना है और यहां पर पांच बार की चैंपियन को मात देना टेढ़ी खीर है।
दिल्ली ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। वहीं चेन्नई को तीन मैचों में एक ही जीत मिली है। दिल्ली जीत की हैट्रिक लगाने पर ध्यान दे रही है तो वहीं चेन्नई विजयी रास्ते पर वापसी करने को बेसब्र है। अपने मकसद को पूरा करने के लिए दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- CSK vs DC Pitch Report: चेपॉक के 'जिन' से कैसे बचेंगे चेन्नई और दिल्ली, कहीं मुश्किल न हो जाए? जानिए कैसी होगी पिच
चेन्नई देगी इस खिलाड़ी को मौका
पिच को देखते हुए चेन्नई एक बदलाव कर सकती हैं। ये बदलाव एक विदेशी गेंदबाज को बाहर कर एक भारतीय गेंदबाज को अंदर लाकर किया जा सकता है। पिच को देखते हुए चेन्नई के पास पहले से ही तीन शानदार स्पिनर मौजूद हैं। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद का खेलना तय है। पिछले मैच में जेमी ओवरटन को मौका मिला था, लेकिन वह प्रभावी नहीं रहे थे और इसी कारण उनको बाहर कर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की शामिल किया जा सकता है।
ऐसे में डेवन कॉन्वे की जगह भी टीम में बन सकती है और टीम उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यूज कर सकती है। रचिन रवींद्र का खेलना तय है जो पारी की शुरुआत करेंगे। बाकी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नंबर-3 पर दम दिखाएंगे। उनके बाद शिवम दुबे का भी खेलना तय है। विजय शंकर को पिछले मैच में मौका मिला था और वह इस मैच में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। एमएस धोनी टीम में होंगे ही।
कैसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-11
अब सवाल ये है कि दिल्ली क्या बदलाव करेगी। इस टीम के पास दो शानदार स्पिनर हैं जो चेन्नई की पिच पर कमाल कर सकते हैं, लेकिन पिच को देखते हुए एक और स्पिनर की एंट्री हो सकती है और ऐसे में दिल्ली एक खिलाड़ी को आईपीएल डेब्यू का मौका दे सकती है। ये खिलाड़ी हैं ऑफ स्पिनर त्रिपुराना विजय। विजय को अभी तक खेलते हुए किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं देखा है। ऐसे में वह अपनी फिरकी से चेन्नई के बल्लबाजों को परेशान कर सकते हैं।
जैक फ्रेजर मैक्गर्क और फाफ डुप्लेसी से उम्मीद होगी कि वह टीम को अच्छी शुरुआत दें। तीसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल अच्छा कर रहे हैं। केएल राहुल चौथे नंबर पर रहेंगे। उनके बाद ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटले, विपराज निगम आएंगे। तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा का खेलना भी तय है। अगर स्पिनर विजय खेलते हैं तो फिर मुकेश कुमार को बाहर जाना पड़ सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेसर मैक्गर्क, फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा,त्रिपुराना विजय।
यह भी पढ़ें- IPL Orange Purple Cap: केकेआर की हैदराबाद पर जीत के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप का क्या हाल? किसके पास नंबर-1 की गद्दी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।