Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs DC Pitch Report: चेपॉक के 'जिन' से कैसे बचेंगे चेन्नई और दिल्ली, कहीं मुश्किल न हो जाए? जानिए कैसी होगी पिच

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 04:02 PM (IST)

    पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के 18वें सीजन में अपनी दूसरी जीत की दरकार है। अपने अगले मैच में ये टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी। ये मैच चेन्नई अपने ही घर में ही खेला जाना है। इस मैच में सभी की नजरें पिच पर होंगी। चेन्नई की पिच यूं तो स्पिनरों की मददगार होती है लेकिन हालात बदल भी सकते हैं।

    Hero Image
    चेपॉक की पिच पर टकराएंगे चेन्नई और दिल्ली

    स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अभी तक आईपीएल का 18वां सीजन कुछ खास नहीं रहा है। इस टीम ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में ही जीत मिली है। अब चेन्नई की टीम का सामना अपने घर चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स से है। दिल्ली की टीम फॉर्म में है और अभी तक खेले दो मैचों में से दोनों में उसे जीत मिली है। लेकिन चेन्नई में दिल्ली का विजयी रथ रुक सकता है और इसका कारण पिच हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम में नया रंग दिख रहा है और ये टीम बेहद जुझारू तरीके से खेल रही है। इसकी बानगी लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ही देखने को मिली थी जहां आशुतोष शर्मा की पारी ने दिल्ली को हारा हुआ मैच जिता दिया था, लेकिन चेन्नई आकर अक्षर पटेल को भी टेंशन होगी।

    यह भी पढ़ें-IPL 2025 में Pitch को लेकर मचा बवाल, BCCI और फ्रेंचाइजियों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत!

    कैसी है चेपॉक की पिच?

    चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम जिसे चेपॉक के नाम से भी जाना जाता है, अपनी पिच के नेचर के कारण हमेशा से चर्चा में रहता है। यहां की पिच धीमी और स्पिनरों को मदद करती है। इसके अलावा कुछ हद तक बल्लेबाजों की सहायता करती है। यहां गेंद अच्छे से बैट पर आती है, लेकिन तभी जब तेज गेंदबाज ओवर फेंकते हैं। हालांकि, अगर बल्लेबाज समझदार है और अपने गेम में परिपक्व है तो वह स्पिनरों के सामने भी इस विकेट पर रन बना सकता है।

    नूर से बचना होगा?

    दिल्ली के लिए ये पिच अच्छी इसलिए है क्योंकि उसके पास इस मैदान के हिसाब से दो अच्छे स्पिनर हैं और वो हैं कप्तान, कुलदीप यादव। वहीं चेन्नई के पास दो ऐसे स्पिनर हैं जो इस पिच पर बल्लेबाजों की कब्र खोद सकते हैं। रवींद्र जडेजा इस पिच के बादशाह हैं। उनको यहां खेलना आसान नहीं है। इस सीजन उनसे भी बड़ी परेशानी अफगानी स्पिनर नूर अहमद बन रहे हैं। इस चाइनामैन ने इस सीजन कमाल किया है।

    नूर ने बाकी पिचों पर कमाल किया है तो चेन्नई की पिच पर तो वह कहर ढा देंगे। मुंबई के खिलाफ पहले मैच में नूर ने चेपॉर में चार विकेट लिए थे। आरसीबी के खिलाफ भी वह तीन विकेट लेने में सफल रहे थे। यानी दो मैचों में चेन्नई के इस स्पिनर ने चेपॉक में सात विकेट चटराए हैं। चेपॉक पर स्पिनर बल्लेबाजों के लिए जिन की तरह हैं और नूर दिल्ली के खिलाफ जिन के बादशाह बनकर पेश होंगे।

    यह भी पढे़ं-LSG vs MI: घर में जीत को बेसब्र लखनऊ, इस गेंदबाज की वापसी ने बढ़ाया टीम का हौसला, मुंबई के सामने चुनौती