Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 से पहले बढ़ गई MS Dhoni टीम की मुश्किलें, प्रमुख गेंदबाज के खेलने पर संशय

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 05:46 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे गेंदबाजी के मुख्य आधारों में से एक थे। अगर वह चूक गए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

    Hero Image
    मुकेश चौधरी के आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर संशय। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023, 31 मार्च से शुरू होगा। पहला मैच पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। मैच पहले चेन्नई के लिए बुरी खबर है। पिछले सीजन CSK के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले स्टार गेंदबाज मुकेश चौधरी का इस सीजन में खेल पाना संभव नहीं लगा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, "हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे गेंदबाजी के मुख्य आधारों में से एक थे। अगर वह चूक गए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।" वहीं, मुकेश ने कहा, "मैं ठीक हूं और जल्द ही ठीक होने की उम्मीद करता हूं।"

    बेस प्राइस पर खरीदा था चेन्नई ने

    बता दें कि मुकेश चौधरी ने अपनी गति और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 2022 में अपना प्रभाव छोड़ा था। मुकेश ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। मुकेश को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चेन्नई ने खरीदा था। दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद उन्होंने चेन्नई के लिए प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभाई थी।

    NCA में हैं फिलहाल मुकेश चौधरी

    गौरतलब हो कि मुकेश चौधरी वर्तमान में बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी पीठ की चोट के लिए रिहैब से गुजर रहे हैं। वह लगभग सात साल से घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं, लेकिन उन्होंने केवल 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने गृह राज्य महाराष्ट्र के लिए कुछ लिस्ट ए मैच खेले, लेकिन वह दिसंबर से खेल से बाहर हैं।

    वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को भी झटका लगा है। पिछले सीजन लखनऊ के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले उत्तर प्रदेश के मोशिन के भी खेलने पर संशय है। मोशिन ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 9 मैचों में 14 विकेट लिए थे और लखनऊ के प्ले ऑफ में पहुंचने में मदद की थी।