CSK vs SRH: आंकड़े झूठ नहीं बोलते: क्लासेन का तोड़ पथिराना के पास, चेपॉक में कभी नहीं जीता है हैदराबाद
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं जहां 15 जीत सीएसके की झोली में गए हैं और सिर्फ छह मैच एसआरएच की तरफ गए हैं। हालांकि यह सीजन ऐसा रहा है जहां आरसीबी ने 17 सालों के बाद चेन्नई को उसी के घर पर हराया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 15 सालों के बाद सीएसके को घर पर मात दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में 43वां मुकाबाल चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम ने आज तक सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक पर कोई मैच नहीं जीता है। सिर्फ यही नहीं, सीएसके के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी खराब रहा है।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जहां 15 जीत सीएसके की झोली में गए हैं और सिर्फ छह मैच एसआरएच की तरफ गए हैं। हालांकि, यह सीजन ऐसा रहा है, जहां आरसीबी ने 17 सालों के बाद चेन्नई को उसी के घर पर हराया। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 15 सालों के बाद सीएसके को घर पर मात दी।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी ऐसा कारनामा कर पाएगी? फिलहाल सीएसके की कप्तानी धोनी के हाथों में है। 8 मैच में चेन्नई छह मैच गंवा चुकी है। हालांकि, टीम वापसी करना जानती है।
हैदराबाद को पावरप्ले करना होगा अपने नाम
गौरतलब हो कि सनराइजर्स की कामयाबी का राज उनके पॉवरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन में छुपा है। आईपीएल 2024 से अब तक का आंकड़ा साफ बताता है कि जब भी टीम ने बल्लेबाजी पॉवरप्ले में 65 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने हर बार जीत दर्ज की है। 65 रन से कम बनाने पर उन्हें 15 में से 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
फॉर्म में आना होगा खिलाड़ियों को
इस सीजन में ईशान किशन और नीतीश रेड्डी की फॉर्म हैदराबाद के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 106 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उसके बाद के सात मैचों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और सिर्फ 33 रन बनाए हैं। क्लासेन के खिलाफ पथिराना का रिकॉर्ड बेहतर रहा है।
दूसरी ओर नीतीश का ग्राफ भी इस सीजन में लगातार नीचे गिरा है। 2025 में उनका औसत 19 और स्ट्राइक रेट 110 रह गया है। सबसे बड़ी गिरावट उनके स्पिन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में देखी गई है।
हैदराबाद के स्पिनर्स रहे हैं नाकाम
हैदराबाद की सबसे बड़ी चिंता इस सीजन में उनकी स्पिन गेंदबाजी रही है, जो अब तक टीम की सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरी है। मौजूदा सीजन में हैदराबाद के स्पिनरों ने अब तक सिर्फ 8 विकेट लिए हैं। एसआरएच की तरफ से जिशान अंसारी ने पांच विकेट लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।