Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs CSK: काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे CSK के खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह; दुःखद है खबर

    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान काली पट्टी बांधे हुए थे। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पिता का देहांत हो गया है। इसके चलते सीएसके की टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी। टीम ने कॉन्वे के पिता को श्रद्धांजलि दी। हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:49 PM (IST)
    Hero Image
    काली पट्टी बांधकर उतरे सीएसके के खिलाड़ी। फोटो- CSK

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान काली बांह की पट्टी पहने हुए दिखाई दिए। ऐसी रिपोर्ट है कि टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है। शोक व्यक्त करने के लिए खिलाड़ियों ने आर्मबैंड पहने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके ने डेवोन कॉनवे के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आर्मबैंड पहना था। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में चर्चा करते हुए सुरेश रैना ने भी कॉनवे के पिता के निधन की बात कही और श्रद्धांजलि भी दी।

    केकेआर के खिलाफ खेला है आखिरी मैच

    बता दें कि कॉनवे ने आखिरी बार 11 अप्रैल को चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीएसके के लिए खेला था। वह लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेले थे। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि कॉनवे क्यों नहीं खेल रहे हैं।

    मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का स्कोर बनाया। मुंबई ने 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। रोहित और सूर्या ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। 

    10वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स

    गौरतलब हो कि चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल आठ मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। उसका अगला मुकाबला 25 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर पहुंच गई है। उसका भी अगला मुकाबाल हैदराबाद से 23 अप्रैल को है। 

    यह भी पढे़ं- MI vs CSK: रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी चेन्नई को पड़ी भारी, वानखेड़े में पांड्या ने किया माही से हिसाब बराबर