Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Stampede: भगदड़ को लेकर आरसीबी और कर्नाटक क्रिकेट संघ के खिलाफ केस दर्ज, जिला मजिस्ट्रेट करेंगे जांच

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:16 PM (IST)

    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित आरसीबी के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर अब आरसीबी और कर्नाटक क्रिकेट संघ पर केस दर्ज किया गया है। आरसीबी ने 17 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता है।

    Hero Image
    आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची थी भगदड़

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी के जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुआ भगदड़ में बेंगलुरु पुलिस ने स्वतः (सुओ मोटो) मामला दर्ज किया है। बुधवाक को हुए इस हादसे में जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए। पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और DNA एंटरटेनमेंट के खिलाफ दर्ज किया गया है। राज्य सरकार के अनुसार, RCB की आईपीएल जीत का जश्न DNA एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किया गया था, जबकि इस कार्यक्रम का आयोजन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य मंत्रिमंडल की गुरुवार को बैठक हुई जिसमें इस मामले को सीआईडी को सौंपे जाने पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि भगदड़ की घटना के पीछे की घटनाओं की श्रृंखला, केएससीए, आरसीबी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और पुलिस अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाएगी। जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'जश्न से ज्यादा जिंदगियां अहम', जीत के उत्सव पर बरसे भारत के दिग्गज खिलाड़ी, आरसीबी और राज्य सरकार को लिया आड़े हाथों

    पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज

    पुलिस ने यह मामला भारतीय न्याय संहिता की पांच धाराओं के तहत दर्ज किया है जिनमें से एक है धारा 105 जो गैर-इरादतन हत्या से संबंधित है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि केएससीए, डीएनए नेटवर्क्स और आरसीबी ने कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं मिलने के बावजूद आयोजन किया। उन्होंने उचित व्यवस्थाएं नहीं कीं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जबकि पुलिस ने पहले से चेतावनी दी थी। जांच में यह भी कहा गया है कि आरसीबी के सोशल मीडिया अकाउंट से बार-बार स्टेडियम गेट्स पर फ्री पास मिलने की जानकारी साझा की गई जिससे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

    जांच में पाया गया है कि पुलिस ने मौजूद संसाधनों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया था जिससे और बड़े हादसा होने से रोका गया।

    आरसीबी को भेजेंगे नोटिस

    एफआईआर के अलावा इस घटना की जांच के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त जिला मजिस्ट्रेट जी. जगदीशा ने आज कहा कि बेंगलुरु मेट्रो और आरसीबी फ्रेंचाइजी को भी नोटिस भेजे जाएंगे। जगदीशा ने आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम का दौरा किया और उन गेट्स का निरीक्षण किया जहां भारी भीड़ जमा हो गई थी और बाद में हालात बिगड़कर भगदड़ में बदल गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैंने आज से ही इसकी (जांच की) शुरुआत कर दी है।"

    जिला मजिस्ट्रेट को यह रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर राज्य सरकार को सौंपनी है। जगदीशा ने बताया कि वे घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य दृश्य सामग्रियों का विश्लेषण करेंगे और इसके लिए वे उन परिवारों से भी बयान लेंगे जिनके सदस्य इस हादसे में मारे गए या घायल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: लखनऊ में बुरे प्रदर्शन के रुझान, जा सकती है इस दिग्गज की कुर्सी, संजीव गोयनका पड़ गए पीछे!