Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI Central Contract में लगी 5 खिलाड़ियों की लॉटरी, गुरु गंभीर के 'चेले' की खुली किस्मत

    BCCI Central Contract 2025 बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए+ ग्रेड में रोहित शर्मा विराट कोहली रवींद्र जडेजा और बुमराह बरकरार हैं। वहीं इस बार 19 खिलाड़ियों को ग्रेड सी में जगह मिली है जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नाम आया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:34 PM (IST)
    Hero Image
    BCCI Central Contract List में पहली बार इन 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की, जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए+ ग्रेड में रोहित शर्मा , विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और बुमराह बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि ए ग्रेड में कुल 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस बार सी कैटेगरी में सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ी का नाम है, जिसमें से 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डेब्यू कर रहे हैं। इन 5 खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें से एक को तो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर का 'चेला' माना जाता है।

    BCCI Central Contract List में पहली बार इन 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

    1. आकाशदीप (Akash Deep)

    तेज गेंदबाज आकाश दीप को BCCI Central Contract List में पहली बार जगह मिली हैं। उन्होंने भारत के लिए साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे। आकाशदीप को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड सी में जगह मिली है। यानी कि उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

    2. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

    अभिषेक शर्मा को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड-सी में शामिल किया गया हैं। कुछ समय से अभिषेक अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को इंप्रेस किया हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 17 टी20 मैचों में 535 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। अब अभिषेक को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी देगी।

    यह भी पढ़ें: BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया एलान, A+ कैटेगरी में विराट-रोहित; ईशान-श्रेयस की हुई वापसी

    3. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)

    नीतीश कुमार रेड्डी को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड-सी में जगह मिली है। उन्हें बीसीसीआई से सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी। बता दें कि नीतीश ने पिछले आईपीएल सीजन के साथ ही भारत के लिए डेब्यू करने के बाद टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैच खेलते हुए 298 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल हैं। उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशनल मैच में 90 रन बनाए।

    4. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

    वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जब से गौतम गंभीर हेड कोच बने है, तब से वरुण ने भी अपने शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान खींचा हैं।

    उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम योगदान रहा था। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे। उन्हें अब केंद्रीय अनुबंध मिला है। वह सी केटेगरी में शामिल किए गए हैं, जिसमें उन्हें सैलरी 1 करोड़ रुपये मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें BCCI ने Central Contract से किया ड्रॉप, एक का पंत की वापसी से कटा पत्ता

    5. हर्षित राणा (Harshit Rana)

    तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बीसीसीआई सेंटल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड सी में शामिल है। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में भी हर्षित शामिल थे। उन्हें भी सालना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।