Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें BCCI ने Central Contract से किया ड्रॉप, ऋषभ पंत की वापसी से कटा एक का पत्ता

    BCCI Central Contracts Dropped Players बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया जिसमें 34 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया। ग्रेड ए+ में रोहित विराट जडेजा और बुमराह बरकरार हैं। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें पहली बार केंद्रीय अनुबंध मिला है। इसमें नितीश रेड्डी हर्षित राणा अभिषेक शर्मा आकाशदीप और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल हैं। कुछ खिलाड़ी अनुबंध पाने से चूके।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 21 Apr 2025 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    BCCI Central Contract List से इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI Central Contracts Dropped Players: बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को हाल ही में जारी किया है, जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है। ग्रेड ए+ में रोहित, विराट, जडेजा और बुमराह बरकरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें पहली बार केंद्रीय अनुबंध मिला है। इसमें नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल हैं। वहीं, कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं, जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप किया गया। आइए जानते हैं इन प्लेयर्स के नाम।

    BCCI Central Contract List से इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

    1. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने आखिरी बार साल 2023 में भारत के लिए मैच खेला था। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल वह इंजर्ड हो गए थे और रणजी ट्रॉफी को बीच में छोड़कर उन्हें जाना पड़ा। उन्होंने इसके बाद उसकी सर्जरी कराई और फिर वह रेस्ट पर रहे। उन्हें इतने समय तक दूर रहने की वजह से बीसीसीआई ने 2024-25 सीजन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी।

    2. आवेश खान (Avesh Khan)

    आवेश खान ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार भारत के लिए मैच खेला था। इसके बाद वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ के लिए खेल रहे हैं। अब तक 7 मैचों में उन्होंने कुल 8 विकेट लिए हैं। लखनऊ को राजस्थान के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में विकेट लेकर 2 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। आवेश खान को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया।

    यह भी पढ़ें: BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया एलान, A+ कैटेगरी में विराट-रोहित; ईशान-श्रेयस की हुई वापसी

    3. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

    जितेश शर्मा ने साल 2024 में आखिरी बार भारत की जर्सी पहनी थी। इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें टी20 विश्व कप में भी भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी। भारत के लिए वह अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और उन्हें वापसी का इंतजार हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया।

    4. केएस भरत (KS Bharat)

    केएल भरत को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025 सीजन के लिए नहीं चुना। उन्हें ऋषभ पंत की वापसी के बाद से मौका नहीं मिल रहा है। वहीं, ध्रुव जुरैल अब बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम के पास विकल्प हैं। बता दें कि पंत का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्स में प्रोमोशन हुआ है, उन्हें ए ग्रेड में जगह मिली हैं।

    यह भी पढ़ें: BGT के खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर BCCI की कार्रवाई, सहायक कोच अभिषेक नायर को हटाया

    5. आर अश्विन (R Ashwin)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने साल 2024 दिसंबर में अचानक रिटायरमेंट का एलान किया था। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब इस वजह से उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कोई जगह नहीं मिली। आर अश्विन साल 2023-24 सीजन में ग्रेड ए कैटेगरी में शामिल थे।