Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में मिचेल स्टार्क की जगह लेगा एक और खब्बू गेंदबाज, लेकिन एक लोचा है, जानिए पूरा मामला

    Updated: Fri, 16 May 2025 06:28 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल-2025 में अब दिखाई नहीं देंगे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज ने वापस भारत न लौटने का फैसला किया है। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने एक और बाएं हाथ के गेंदबाज को चुना है। हालांकि इस खिलाड़ी को लेकर एक दिक्कत है।

    Hero Image
    मिचेल स्टार्क आईपीएल-2025 के लिए अब भारत नहीं लौटेंगे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 की दोबारा शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को झटका लग चुका है। उसके स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वापस भारत नहीं लौटेंगे। ये दिल्ली के लिए बड़ा झटका है क्योंकि स्टार्क उनके मुख्य गेंदबाज रहे हैं। टीम में अब उनकी जगह एक और बाएं हाथ के गेंदबाज की एंट्री हुई है। ये गेंदबाज है बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल-2025 के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में परेशानी आ रही, लेकिन अब उन्हें ये मिल गया है। ये दूसरा मौका होगा जब रहमान दिल्ली की टीम के लिए खेलेंगे। इससे पहले भी वह इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: 'बहुत गुस्‍सा आया, दुखी हुआ', Rajat Patidar ने RCB से मिले धोखे का खुलेआम किया खुलासा

    लीग मैचों में मिला साथ

    हालांकि, रहमान दिल्ली कैपिटल्स के लीग मैचों तक ही टीम के साथ रहेंगे। अगर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचती है तो वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बीसीबी ने उन्हें सिर्फ लीग मैचों के लिए ही अनुमति दी है। बोर्ड ने सिर्फ छह दिनों के लिए मुस्तफिजुर को एनओसी दी है। वह 18 मई से 24 मई तक होने वाले आईपीएल मैचों में ही उपलब्ध रहेंगे। बीसीबी ने साथ ही ये भी कंफर्म कर दिया है कि भारत रवाना होने से पहले मुस्तफिजुर शनिवार को यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    अभी ये साफ नहीं है कि मुस्तफिजुर रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली टीम में उपलब्ध रहेंगे या नहीं। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।

    हो गई थी कन्फ्यूजन

    इससे पहले मुस्तफिजुर को दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा रहा था। मैक्गर्क ने निजी कारणों के चलते आईपीएल-2025 के बाकी मैचों से बाहर रहने का फैसला किया है। लेकिन जैसे ही ये एलान हुआ कन्फ्यूजन हो गई क्योंकि बीसीबी ने कहा कि तेज गेंदबाज ने अभी तक उनसे एनओसी नहीं मांगी है। हालांकि, बाद में बोर्ड ने मुस्तफिजुर को एनओसी दे दी।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, मिचेल स्टार्क-फरेरा आईपीएल से बाहर; विल जैक्स की वापसी

    comedy show banner
    comedy show banner